नए अंदाज में कावासाकी ने पेश किया निंजा 300, देखें नए दमदार फीचर्स और कीमत

कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2026 निंजा 300 को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.17 लाख रूपये रखी गई है, जो इसे प्रीमियम एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में बनाए रखती है
फुल-फेयरिंग बॉडी, ट्विन हेडलैम्प, एयरोडायनामिक प्रोफाइल और ऊंचा टेल सेक्शन इसे सड़क पर अलग पहचान देते है
2026 निंजा 300 अब दो नए कलर ऑप्शंस Lime Green , Candy Lime Green / Ebony में उपलब्ध है
इन दोनों कलर स्कीम्स में कावासाकी की आइकॉनिक ग्रीन पहचान साफ झलकती है
2026 Ninja 300 में 296cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 38.4 bhp की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
राइडर की सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है, जो अचानक ब्रेकिंग में बाइक को कंट्रोल में रखता है
इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिससे हाईवे राइड और सिटी कम्यूट दोनों में बाइक स्टेबल और कंट्रोल्ड रहती है
जो राइडर्स ट्विन-सिलेंडर स्पोर्ट्स बाइक, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और क्लासिक निंजा लुक चाहते हैं, उनके लिए 2026 निंजा 300 आज भी एक मजबूत और प्रीमियम ऑप्शन है
More Stories