2025 में लॉन्च हुई भारत की 5 सबसे किफायती कम्यूटर बाइक और इनकी शानदार खूबियाँ

साल 2025 कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ
Hero Glamour X 125 ने 125cc सेगमेंट में नई जान फूंक दी है
Glamour X 125 में 5-इंच कलर LCD डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी और सेगमेंट में पहली बार मिलने वाला क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है
Hero Xtreme 125R को 2025 में दमदार अपडेट्स मिले हैं जिसमे स्पोर्टी डिजाइन यंग राइडर्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं
डुअल-चैनल ABS, कनेक्टेड फीचर्स और क्रूज़ कंट्रोल जैसी चीजें इसे सिर्फ दिखने में ही नहीं, चलाने में भी भरोसेमंद बनाती हैं
Pulsar 150 का नाम आज भी लोगों के दिलों में बसता है, 2025 में इसे LED हेडलैंप, नए ग्राफिक्स और फ्रेश कलर ऑप्शन के साथ अपडेट किया गया है
Honda CB125 Hornet अपने सेगमेंट में सबसे अलग दिखती हैइसमें गोल्डन USD फ्रंट फोर्क, LED लाइटिंग और 4.2-इंच TFT डिस्प्ले इसे एक प्रीमियम फील देते हैं
Hornet  करीब 48 kmpl माइलेज और शानदार बैलेंसिंग के साथ ये बाइक उन लोगों के लिए है, जिन्हें कम्यूटर में भी प्रीमियम टच चाहिए
2025 में Yamaha FZ को माइल्ड-हाइब्रिड असिस्ट टेक्नोलॉजी मिली है, जिससे स्टार्ट-स्टॉप ट्रैफिक में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और स्मूद राइड मिलती है
2025 में लॉन्च हुई ये कम्यूटर बाइक्स साबित करती हैं कि अब बजट सेगमेंट भी किसी से कम नहीं
More Stories