सिट्रोन ने भारत में लॉन्च की 2 नई कारें, देखें फीचर्स और कीमत

फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोन इंडिया ने एक साथ दो नई कारें – Aircross X Max Turbo (5-Seater) और C3 Live (O) लॉन्च कर दी हैं
खास बात यह है कि इन दोनों मॉडल्स की बुकिंग भी साथ ही शुरू कर दी गई है
ये दोनों कारें केवल कन्फर्म बुकिंग के आधार पर ही बनाई जाएंगी, यानी जितनी डिमांड, उतना ही प्रोडक्शन
Aircross X Max Turbo को खासतौर पर उन लोगों के लिए उतारा गया है, जिन्हें डेली ड्राइव में ज्यादा आराम और खुली जगह चाहिए
यह वैरिएंट Aircross रेंज का सबसे कम्फर्ट-फोकस्ड ऑप्शन माना जा रहा है
इस SUV में 5-सीटर कॉन्फिगरेशन दिया गया है, जिसमें दूसरी रो में 60 mm ज्यादा नी-रूम मिलता है
इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत 12.41 लाख रुपये से शुरू होती है (मैनुअल ट्रांसमिशन)। कीमत के हिसाब से इसमें मिलने वाला कम्फर्ट काफी दमदार है
सिट्रोन C3 Live (O) को वैल्यू-फॉर-मनी वैरिएंट के तौर पर लॉन्च किया गया है
C3 Live (O) केवल पर्ला नेरा ब्लैक कलर में उपलब्ध है,  इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये रखी गई है
More Stories