BJP विधायक का बड़ा बयान: हरदीप सिंह डंग बोले-'गौमाता पालने वाले को ही चुनाव लड़ने का अधिकार, देखें वीडियो

MLA Hardeep Singh Dang: हरदीप सिंह डंग बोले-गौमाता पालने वाले को ही चुनाव लड़ने का अधिकार
X
MLA Hardeep Singh Dang: हरदीप सिंह डंग बोले-'गौमाता पालने वाले को ही चुनाव लड़ने का अधिकार।
मध्य प्रदेश के BJP विधायक ने बड़ा बयान दिया है। सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग ने 'गौमाता पालने वाले को ही चुनाव लड़ने का अधिकार देने की बात कही है।

MLA Hardeep Singh Dang video: मध्य प्रदेश के BJP विधायक ने बड़ा बयान दिया है। सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग ने भरे मंच से गौमाता न पालने वालों को टिकट नहीं देने की मांग की है। आगर मालवा में 'गौकथा' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री डंग ने कहा कि जो गाय पालते हैं, उन्हें ही चुनाव लड़ने का अधिकार मिलना चाहिए। अगर किसी के घर में गाय नहीं है तो उसका नामांकन निरस्त कर देना चाहिए। इसके लिए कानून बनना चाहिए। हरदीप के बयान से एमपी की सियासत में खलबली मच गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

नेता खाली भाषण देते हैं
आगर मालवा के सालरिया में गौकथा का आयोजन हो रहा है। कथा में शामिल होने के लिए मंदसौर के सुवासरा से विधायक हरदीप सिंह डंग भी पहुंचे। गौकथा के दौरान विधायक ने लोगों को संबोधित किया। भरे मंच से हरदीप सिंह ने कहा कि नेता खाली भाषण देते हैं कि गौमाता के लिए ये कर रहे, वो कर रहे। मेरा मानना है कि भारत में एक कानून बनना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:कुर्सी नहीं मिलने पर बवाल: पंचायत सम्मेलन में भड़के BJP विधायक, अफसरों को सुनाई खरी-खोटी, देखें Video

'गौमाता पालने वाले को ही चुनाव लड़ने का अधिकार'
विधायक ने आगे कहा कि चाहे पंच, सरपंच, जनपत, जिले, विधायक या फिर सांसद का चुनाव लड़े। जो गौमाता पाले उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार हो। नहीं तो उसका फॉर्म रिजेक्ट कर देना चाहिए। खाली बोलने से काम नहीं चलेगा। हरदीप सिंह ने आगे कहा कि अगर हम भारत की धरती पर रहते हैं। गौमाता की बात करते हैं तो क्यों न ऐसा कानून बनाया जाए। विधायक ने हर पंचायत में गौशाला खोलने की भी मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story