तीन साल तक नाबालिग से रेप करता रहा ट्यूशन टीचर: शारीरिक और मानसिक रूप से किया प्रताड़ित, डर के कारण रही शांत

Tution Teacher Raped a Minor Girl in Delhi
X
ट्यूशन टीचर ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म।
Delhi Crime News: दिल्ली के साउथ जिले के सीआर पार्क इलाके में एक ट्यूशन टीचर ने 15 साल की छात्रा का दुष्कर्म किया। उसने तीन सालों में कई बार उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। 

Delhi Crime News: दिल्ली के साउथ जिले के सीआर पार्क इलाके से नाबालिग संग दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने अपने ही ट्यूशन टीचर पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। लड़की का कहना है कि ट्यूशन टीचर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और फिर धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डरा धमकाकर किया दुष्कर्म

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को 15 वर्षीय छात्रा अपने पिता के साथ पुलिस थाने पहुंची और बताया कि वह 2022 से 2025 तक सीआर पार्क में ट्यूशन क्लास ले रही थी। यहां आरोपी ने कई बार ट्यूशन सेंटर में उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया। उसे डरा धमकाकर उससे दुष्कर्म किया गया। बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि साल 2022 में जब उसकी बच्ची आठवीं कक्षा में थी, तब से आरोपी उसे ब्लैकमेल करता था। 40 साल का आरोपी विज्ञान और गणित पढ़ाता है। दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मां-बाप के खिलाफ किया ब्रेनवॉश

बता दें कि लड़की ने अपने पिता के साथ थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई। इस FIR में लड़की ने बताया कि आरोपी ट्यूशन टीचर ने सेंटर पर कई बार उसके साथ बलात्कार किया। उसे कई बार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। साथ ही उसके माता-पिता के खिलाफ उसका ब्रेनवॉश किया। साथ ही लड़की ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो वो उसे मारेगा। लड़की ने कहा कि टीचर उसे अपमानित करता था और उसके इस व्यवहार से पढ़ाई और निजी जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हुईं। लड़की ने बताया कि उसने डर के कारण किसी को नहीं बताया। आरोपी ने लड़की से कहा था कि अगर वो किसी को बताएगी, तो उसके मां बाप और बाकी सभी लोग उसे छोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें: DTC को 60 हजार करोड़ रुपये का घाटा होने का अनुमान, 45% बसें कबाड़, LG ने गिनाए 10 फोकस एरिया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story