Satta King: बीजेपी प्रत्याशियों की सूची फाइनल होते ही सट्टा किंग ने खोले पत्ते, जानिये दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों का लेखा-जोखा

Satta King predictions for 70 assembly seats of Delhi
X
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सट्टा किंग की भविष्यवाणी।
भाजपा गठबंधन की ओर से दिल्ली चुनाव के लिए प्रत्याशियों की फाइनल सूची सामने आ चुकी है। ऐसे में सट्टा किंग ने भी इन सीटों पर अपने समीकरण साझा कर दिए हैं। जानिये कौन सी सीट पर किसका पलड़ा भारी...

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने फाइनल सूची में 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। वहीं, दो सीटे अपनी सहयोगी दल जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) पार्टी को दी है। जेडीयू ने बुराड़ी विधानसभा सीट से और एलजेपी रामबिलास ने देवली विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का भी ऐलान कर दिया है। खास बात है कि बीजेपी गठबंधन की फाइनल सूची सामने आते ही फलोदी सट्टा बाजार के सट्टा किंग ने भी पत्ते खोल दिए हैं। आइये बताते हैं कि सट्टा किंग दिल्ली की सभी 70 सीटों पर किस उम्मीदवार का पलड़ा भारी बता रहा है। सबसे पहले बीजेपी की फाइनल लिस्ट के बारे में बताते हैं कि कौन सा प्रत्याशी किस सीट पर चुनाव लड़ेगा और सट्टा किंग के मुताबिक उसकी जीतने की संभावनाएं कितनी है।

बीजेपी ने फाइनल लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

भाजपा ने प्रत्याशियों की फाइनल सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, बवाना सीट से रवींद्र कुमार, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, वीजरपुर से पूनम शर्मा, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, त्रिलोकपुरी से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ, गोकलपुर से प्रवीण निमेष को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू ने बुराड़ी विधानसभा सीट से शैलेंद्र कुमार और एलजेपी (रामबिलास) ने देवली विधानसभा सीट से दीपक तंवर वाल्मीकि पर दांव लगाया है।

सट्टा किंग की मानें तो बीजेपी की इन 9 सीटों में से 6 सीटों पर आम आदमी पार्टी के जीतने की संभावना है। वहीं, भाजपा के सहयोगी दलों की बात करें तो एक सीट भाजपा गठबंधन के खाते में जाएगी, जबकि दूसरी सीट आम आदमी पार्टी को मिलना तय है। नीचे जानिये सट्टा किंग का पूरा समीकरण कि कौन सी सीट पर कौन सा दल जीतेगा...

विधानसभा सीट का नाम उम्मीदवार का नाम सट्टा किंग की भविष्वाणी
ग्रेटर कैलाश सीट शिखा राय भाजपा
बवाना सीट रवींद्र कुमार भाजपा
दिल्ली कैंट भुवन तंवर आप
वजीरपुर सीट पूनम शर्मा आप
संगम विहार चंदन कुमार चौधरी आप
त्रिलोकपुरी रविकांत आप
शाहदरा सीट संजय गोयल भाजपा
बाबरपुर अनिल वशिष्ठ आप
गोकलपुर प्रवीण निमेष आप
देवली दीपक तंवर (एलजेपी) आप
बुराड़ी शैलेंद्र कुमार (जेडीयू) भाजपा गठबंधन
पहले की दो सूचियों में भाजपा रही विजेता

फलोदी सट्टा बाजार के हिसाब से देखें तो भाजपा की पहली दो प्रत्याशियों की सूचियों में आम आदमी पार्टी पीछे रही थी। भाजपा ने पहली और दूसरी सूची में 29-29 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। फलोदी सट्टा बाजार के सट्टा किंग ने पहली सूची के हिसाब से 16 सीटों पर भाजपा और 13 सीटों पर आप के जीतने का दावा किया था। वहीं दूसरी सूची में भी सट्टा किंग ने भाजपा को 15 और आम आदमी पार्टी को 14 सीटों पर जीतने की भविष्यवाणी की थी। तीसरी सूची में भाजपा ने मोहन सिंह बिष्ट के नाम का मुस्तफाबाद सीट से बतौर प्रत्याशी ऐलान किया था।

सट्टा किंग की मानें तो मुस्तफाबाद पर भी आप का जीतना तय है। इसके बाद फाइनल सूची के बाद भाजपा गठबंधन के पास 32 से 35 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आप भी 35 से 38 सीटें हासिल कर सकती हैं। वहीं कांग्रेस की बात करें तो 3 से 4 सीटें हासिल करने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली भाजपा की पहली सूची में 29 प्रत्याशी, जानिये सट्टा किंग ने किसका पलड़ा भारी बताया

राजनीतिक विशेषज्ञों की भी मानें तो अगर कांग्रेस ने जरा भी संतोषजनक प्रदर्शन किया तो इसका नुकसान आम आदमी पार्टी को ही झेलना पड़ेगा क्योंकि कांग्रेस से मोहभंग के चलते कांग्रेसी वोटर्स ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। दिल्ली चुनाव 2020 में आप को 62 सीटें और भाजपा को 8 सीटें मिली थी। इसी प्रकार 2015 के विधानसभा चुनाव में आप को 67 सीटें और बीजेपी को 3 सीटें मिली थी। इन दोनों चुनाव में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था। कांग्रेस के वोटर्स आम आदमी पार्टी में शिफ्ट हो गए थे। अगर कांग्रेस के वोटर्स वापस आते हें, तो आप की मुश्किलें बढ़ना तय है।

ये भी पढ़ें : भाजपा ने अब तक 58 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, सट्टा किंग की भविष्यवाणी से 'आप' का भयभीत होना लाजमी

(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story