Holi Celebration 2024: मथुरा की तरह दिल्ली के इस मंदिर में खेलें फूलों की होली, जानें शोभा यात्रा का रूट

Holi Celebration 2024
X
दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में फूलों की होली।
Holi Celebration 2024: यहां पर फूलों की होली वैसे ही होती है, जैसे ब्रज में भगवान श्रीकृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाती है।

Holi Celebration 2024: देशभर में होली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। राजधानी दिल्ली में भी होली को लेकर अच्छा खासा माहौल है। इस बार होली का त्योहार 25 मार्च, 2024 को मनाया जाएगा। होली का त्योहार जिस उमंग और उत्साह से मनाने के लिए लोग तैयार रहते हैं। ऐसी ही कुछ शानदार तैयारियां दिल्ली के श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर इस्कॉन द्वारका में पूरी कर ली गई है। यहां पर मंगलवार यानी 19 मार्च से होली तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें रंग-बिरंगे फूलों की होली उत्सव के लिए स्वयं चैतन्य महाप्रभु अपने बड़े भाई नित्यानंद प्रभु के साथ रथ पर सवार होकर अपने भक्तों को निमंत्रण देने के लिए निकलते हैं।

यहां पर फूलों की होली वैसे ही होती है, जैसे ब्रज में भगवान श्रीकृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाती है, यहां पर आकर आप बिल्कुल वैसा ही आनंद ले सकेंगे। यहां आप दुखों और परेशानियों से बाहर निकल कर कुछ हंसी-खुशी के पल बिता सकेंगे। गली-गली, शहर-शहर में चारों ओर नगर हरि नाम संकीर्तन यात्रा निकाली जा रही है।

इस्कॉन में फूलों की होली

इस्कॉन द्वारका में इस शोभा यात्रा में स्वयं भगवान का भक्तों को दर्शन देना अपने आप में काफी महत्व रखता है। फूलों की होली के लिए वे अपने भक्तों को आमंत्रित भी करते हैं। दिल्ली के लोग भी ब्रजवासियों की तरह इस्कॉन द्वारका मंदिर के प्रांगण में फूलों की होली खेल सकते हैं। इसलिए यहां भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 25 मार्च को होने वाले गौर पूर्णिमा होली उत्सव में भाग लेने के लिए दिल्ली के लोग तैयार हो जाएं।

भगवान को 56 भोग अर्पित किया जाएगा

शोभा यात्रा निकालने से पहले शाम 4 बजे भगवान को 56 भोग लगाया जाएगा, जिसमें मालपुआ, खाजा, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, रबड़ी, छेना, पेठा, खीर, डालमा, खजूर व नारियल की चटनी, कच्चे केले की सब्जी, खिचड़ी और चावल व कई नमकीन पकवानों के साथ अनेक व्यंजन शामिल होंगे। हरि नाम का संकीर्तन एवं डांस करते हुए इस शोभा यात्रा उत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर गौर-निताई का दर्शन कर उनकी कृपा प्राप्त करें।

शोभा यात्रा का रूट

मंदिर प्रबंधन का कहना है कि शोभा यात्रा शाम 5 बजे द्वारका सेक्टर 13 इस्कॉन मंदिर के पीछे से चलना शुरू होगी, फिर एमआरवी स्कूल से होते हुए रेड लाइट क्रॉसिंग से होते हुए सीधे जाएगी। इसके बाद डीपीएस स्कूल से होते हुए सेक्टर 2 और 6 की मार्केट के चौक से निकलेगी। फिर गुरुद्वारा साहिब चौक से डीएवी स्कूल तक जाएगी। इसके पश्चात वहां पर कुछ देर रुकेगी और फिर ट्रू फ्रेंड्स अपार्टमेंट्स और कामाक्षी अपार्टमेंट्स से होते हुए सेक्टर 6 और 10 की मार्केट से होते हुए आशीर्वाद चौक व के एम चौक से होते हुए वापस सेक्टर 13 इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story