एक्शन में प्रवेश वर्मा: एक और इंजीनियर पर गिरी गाज, काम में लापरवाही और मुंह से शराब की बदबू के कारण सस्पेंड

Pravesh Verma in Action: दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बीते दिन उन्होंने काम में ढिलाई देखते हुए एक इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया था। आज एक बार फिर उन्होंने एक इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कल रात शराब पी थी, जिसके कारण उसके मुंह से बदबू आ रही थी। साथ ही उसने काम को लेकर लापरवाही की थी। उन्होंने दूसरे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे भी अधिकारियों को सस्पेंड करते हुए अच्छ नहीं लगता। ऐसा रहा तो पूरी दिल्ली को ससपेंड करना पड़ेगा। सब अधिकारी अपना काम जिम्मेदारी से करें और समय पर फोन भी उठाएं।
एक्शन मोड में प्रवेश वर्मा
प्रवेश मंत्री इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। काम में लापरवाई करने की वजह से कल भी एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड को सस्पेंड किया गया था। आज भी इसी लापरवाही से काम करने की वह से एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया। काम में ढिलाई बरतने से इंजीनियर का ट्रांसफर कर दिया गया, और कहा कि काम नहीं करोगे तो करवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की अनोखी पहल: कानून-व्यवस्था के साथ शिक्षा में भी योगदान, युवाओं के लिए थानों में बनाई जा रही लाइब्रेरी
'गलियों में उतरो, पैर गंदे करो'
अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 'गलियों में उतरो, अपने पैरों को गन्दा करो' प्रवेश वर्मा ने सख्ती से कहा कि जनता की परेशानियों का समाधान 10 दिनों के अंदर दो। जनता की समस्याओं का समाधान 10 दिन के अंदर नहीं दिया गया, तो अधिकारीयों पर सख्त कार्यवाई होगी। जैसे कल एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर इस लापरवाही का अंजाम देख चुका है, अगला नंबर आपका भी हो सकता है।
प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों पर कसा तंज
एक दिन पहले प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा था कि 10 साल ढंग से काम न करने के कारण, इनकी चमड़ी मोटी हो गयी है। इनको सड़कों पर दौड़ाओ, जब इनकी खाल पतली होगी, तब ये लोग अच्छे से काम करेंगे। यहां हम लोग सड़कों पर उतर कर इनका काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समर एक्शन को लेकर हम हर तीसरे दिन बैठक कर रहे हैं, काम तो हम इन्ही अधिकारियों से करवाएंगे। पिछली बैठकों में कितना काम इन्होंने जिम्मेदारी से किया है, सबकी समीक्षा कर रहे हैं। सारा काम ऑनलाइन किया जाएगा और पूरी दिल्ली की मॉनिटरिंग ऑनलाइन की जाएगी।
'ये चाहते हैं मॉनिटरिंग न हो'
अधिकारयों को निशाना बनाकर प्रवेश वर्मा ने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि हमारी मॉनिटरिंग न हो, लेकिन हम लोग करेंगे। हम लोग सड़क पर जहां भी उतर रहे हैं, वहां हर जगह समस्या दिख रही है। इन लोगों की दिक्कत का समाधान हम इन्हीं अधिकारियों से कराएंगे।
