दिल्ली पुलिस की अनोखी पहल: कानून-व्यवस्था के साथ शिक्षा में भी योगदान, युवाओं के लिए थानों में बनाई जा रही लाइब्रेरी

Delhi Police Public Library For Youth
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi News: डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि इस लाइब्रेरी की पहल से देश का हर युवा शिक्षा के महत्व को जान सकेगा। इससे पहले इस योजना की शुरुआत नौ पुलिस स्टेशन में हो चुकी है। इस बार इसकी शुरुआत एक पुलिस चौकी में की गई है।

Delhi News: दिल्ली पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ युवाओं को शिक्षित करने और सशक्त बनाने में भी अपनी भूमिका निभा रही है। देश का भविष्य और उन शिक्षा पहुंचने के लिए लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है। कानून में ही नहीं बल्कि शिक्षा में भी दिल्ली पुलिस कार्यरत है। बता दें कि इस अनूठी पहल की शुरुआत साल 2022 में की गई थी।

इसके तहत पुलिस थानों में पब्लिक लाइब्रेरी स्थापित की जाने लगी। इसका उद्देश्य स्थानीय बच्चों और युवाओं तक शिक्षा को पहुंचाने के साथ ही एक अनुकूल वातावरण प्रदान करना है। इस योजना के तहत उन इलाकों को चिन्हित किया गया है, जहां लोगों को अध्ययन के लिए उचित स्थान नहीं मिल पाता है। इनमें ज्यादातर क्लस्टर कॉलोनियों को शामिल किया गया है।

इन जगहों पर पुलिस स्टेशन में खोली गई लाइब्रेरी

दिल्ली पुलिस की इस पहले के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि यह पहल सबसे पहले पश्चिमी क्षेत्रों के जिलों में की गई थी। इसकी शुरुआत अब तक नौ पुलिस स्टेशन और एक पुलिस चौकी में की गयी है। शुरुआत के बाद से ही ये सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि साल 2024 में 4 नई लाइब्रेरी नारायणा, इंदरपुरी, विकासपुरी और पंजाबी बाग पुलिस स्टेशनों पर स्थापित किया गया है। दिल्ली पुलिस की ये पहल आज के बच्चों व युवाओं के लिए सकारात्मक साबित होगा, जो आने वाले बच्चों का भविष्य मजबूत कर एक नयी दिशा प्रदान करेगा।

अब तक 10 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

दिल्ली पुलिस की इस पहल प्रदेश के युवाओं को अनुशासन के साथ मेहनत और आत्मनिर्भर बनाने में भी आसानी होगी। जानकारी के मुताबिक, करीब 400 छात्रों और युवाओं ने इन लाइब्रेरी में रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें 250 से ज्यादा छात्र नियमित रूप से पढ़ाई भी कर रहे हैं। इसके अलावा अब तक 10 युवाओं ने इन लाइब्रेरियों में पढ़ाई करके सरकारी नौकरियां हासिल की हैं। इन युवाओं का चयन दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ और विभिन्न सरकारी बैंकों में हुआ है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 109 पुलिसकर्मियों के तबादले: 28 इंस्पेक्टर व 42 एसआई का ट्रांसफर, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी शामिल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story