Delhi News: एलजी वीके सक्सेना ने किया 'All Women Police Post' का उद्घाटन, श्रद्धानंद मार्ग पुलिस स्टेशन में खुला पहला AWPP

Delhi LG inaugurate AWPP: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज रविवार को श्रद्धानंद मार्ग पुलिस स्टेशन में ऑल वुमेन पुलिस पोस्ट (AWPP) का उद्घाटन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा समेत कई अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे। AWPP के उद्घाटन के बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दिल्ली पुलिस ने एक ऐतिहासिक काम किया है और पहली ऑल वुमन पुलिस पोस्ट का यहां उद्घाटन हुआ है। इसकी बहुत डिमांड थी। इस पुलिस चौकी में एक सब-इंस्पेक्टर इंचार्ज हैं, 10 महिला कांस्टेबल हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज 2 और पुलिस चौकियों का उद्घाटन हो रहा है। हमारी कोशिश है कि दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा महिला पुलिस पोस्ट को बनाया जाए।
#WATCH | Delhi LG Vinai Kumar Saxena and Delhi Police Commissioner Sanjay Arora inaugurate the All Women Police Post (AWPP) at Shraddhanand Marg Police Station. pic.twitter.com/6tzAbQbpJx
— ANI (@ANI) February 18, 2024
ये भी पढ़ें:- कनॉट प्लेस में आयोजित हुआ राहगीरी दिवस, ट्रैफिक डीसीपी बोले- लोगों की सुरक्षा हमारा पहला उद्देश्य
