मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत: कोर्ट ने विधायक फंड जारी करने की दी अनुमति, इन इलाकों में विकास कार्यों को मिलेगा बढ़ावा

Patparganj Assembly Constituency
X
पटपड़गंज से AAP विधायक मनीष सिसोदिया।
पटपड़गंज से विधानसभा सीट से AAP विधायक मनीष सिसोदिया को अपने विधानसभा में विभिन्न विकास कार्य कराने के लिए फंड जारी करने की अदालत से अनुमति मिल गई है।

Manish Sisodia News: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री और पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से AAP विधायक मनीष सिसोदिया को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, अदालत ने उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए फंड जारी करने की इजाजत दे दी है। यह इजाजत स्पेशल जज काबेरी बावेजा की कोर्ट ने दी है। अब जेल में रहते हुए वे अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवा पाएंगे। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें पिछले साल मार्च में कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था।

इन इलाकों में होगा विकास कार्य

आप विधायक मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से आवासीय कालोनी खिचड़ीपुर, ईस्ट विनोद नगर, खिचड़ीपुर गांव, रेलवे कॉलोनी व मंडावली में विभिन्न विकास कार्य कराने के लिए विधायक फंड से तीन करोड़ रुपये जारी करने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने उन्हें इजाजत दे दी है। अदालत से फंड जारी करने की अनुमति मिलने के बाद वेस्ट विनोद नगर में स्वाति पार्क का सौंदर्यीकरण, खिचड़ीपुर में ओपन स्पेस, मयूर विहार फेस दो व फिरनी मोड़ पर प्रवेश द्वार समेत अन्य कार्य पूरे किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

एक साल से भी ज्यादा समय से जेल में हैं सिसोदिया

मनीष सिसोदिया फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 से संबंधित मामले में ईडी ने पिछले साल 9 मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में ही हैं। लगातार उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ती जा रही है। शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने शराब घोटाला मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 6 जुलाई को उनकी न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद सीबीआई ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story