सेंचुरी बनाने के बाद रोए युवराज सिंह
युवी ने आखिरी बार 2011 में शतक जड़ा था।

X
haribhoomi.comCreated On: 19 Jan 2017 12:00 AM GMT
कटक. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ओडिशा के कटक में खेला जा रहा है। यह मैच युवराज सिंह के लिहाज से बेहद खास रहा है। युवराज सिंह 6 साल बाद शतक लगाने में कामयाब रहे। शतक लगाने के बाद इसकी खुशी युवराज के चेहरे पर साफ देखी गई। शतक के बाद युवी की आंखों में खुशी के आंसू थे।
इसे भी पढ़ें- 'चिकन' ने बदल दी केदार जाधव की किस्मत
25 रन पर ही गिर गए थे भारत के 3 विकेट मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी। लेकिन मैच में भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। भारत ने तीन विकेट 25 रन पर ही गंवा दिए।
युवी ने आखिरी बार 2011 में शतक जड़ा था। दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने लगभग 6 साल बाद वनडे शतक बनाया है। इससे पहले उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई वनडे में 113 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद की 16 पारियों में उनका औसत बेहद खराब रहा था, जो 18.32 था।
इस पारी की देखिए युवी की शानदार फोटोज-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story