BAN vs WI: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, शाई होप ने खेली तूफानी पारी
वेस्टइंडीज (Windies) ने सिलेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

BAN vs WI 1st T20i
वेस्टइंडीज (Windies) ने सिलेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
129 रनों के आसान से लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर सिर्फ 10.5 ओवरों में हासिल कर लिया। इससे पहले बांग्लादेश की टीम 19 ओवर में सिर्फ 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से कप्तान शकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें: PHOTOS: फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, ये बॉलीवुड स्टार भी है फिदा
Shai Hope's record-breaking half-century wraps up an eight-wicket win in quick time for the @windiescricket. 🔥
— ICC (@ICC) December 17, 2018
They needed just 10.5 overs to overhaul a target of 130 in the first T20I. 👏#BANvWI SCORECARD ⬇️ https://t.co/K3JNFNwKgm pic.twitter.com/XYA4CRVStU
Shai Hope is on 🔥
— ICC (@ICC) December 17, 2018
He slams a 16-ball half-century in the #BANvWI T20I!
It's the third-fastest fifty in T20I history. Unstoppable. #BANvWI LIVE ⬇️https://t.co/K3JNFNwKgm pic.twitter.com/B28RXot5Ps
इसके अलावा कोई और बल्लेबाज विंडीज के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका। वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कोट्रेल (Sheldon Cottrell) ने 28 देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि किमो पॉल (Keemo Paul) ने 2 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज की ओर से बल्लेबाजी में शाई होप (Shai Hope) ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए, इस पारी के दौरान उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इसके अलावे कीमो पॉल ने 14 गेंदों में 28 रन और निकोलस पूरण ने 17 गेंदों में 23 रन बनाए। बता दें कि बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से और फिर वनडे श्रृंखला 2-1 से हराया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App