न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, दो दिग्गज बाहर, ये खिलाड़ी अन्दर
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर से होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और तेज गेंदबाज शर्दुल ठाकुर इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
इसे भी पढ़े: जन्मदिन विशेष: VIDEO: जब मैदान में विराट को मारने दौड़ पड़े थे गौतम गंभीर
जबकि एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को टीम से बाहर रखा गया है। चयन समिति ने पहले की ही तरह अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम में बनाए रखा है।
जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव को टीम में जगह नहीं मिली है।
टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App