ICC के चेयरमैन पद पर बने रहेंगे शशांक मनोहर
आईसीसी ने एक प्रस्ताव पारित कर उनसे पद पर बने रहने की गुजारिश की थी।

X
haribhoomi.comCreated On: 24 March 2017 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन पद पर अभी कुछ समय के लिए बनें रहेंगे। उन्होंने अपना दिया हुआ इस्तीफा वापस ले लिया हैं। आईसीसी ने एक प्रस्ताव पारित कर उनसे पद पर बने रहने की गुजारिश की थी। जिसको ध्यान में रखते हुए शशांक मनोहर ने पद पर बने रहने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले निजी कारणों से मनोहर ने आईसीसी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था। उनका कार्यकाल दो साल के लिए था, लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए मनोहर ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन को ईमेल के द्वारा इस्तीफा भेज दिया था।
इस्तीफे के बाद आईसीसी ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए उन्हें पद पर बने रहने की गुजारिश की थी। आईसीसी ने कहा था कि जब तक गवर्नेंस और वित्तीय मामलों पर फैसले को लेकर प्रक्रिया पूरी न हो जाए कम से कम तब तक पद पर बने रहे।
इस पर शशांक मनोहर ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और मैं अपने पद पर बने रहने को तैयार हूं। इसलिए जब प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक मैं इस पद पर बना रहूंगा। मैंने ये इस्तीफा निजी कारणों से दिया था।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story