प्रो कबड्डी लीग टीम के मालिक बने सचिन तेंदुलकर
प्रो कबड्डी लीग का पांचवां सत्र जुलाई से शुरू होगा जिसमें इस बार 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल लीग के साथ चार नई टीम जुड़ी हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 13 May 2017 2:03 AM GMT
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर फुटबॉल के बाद कबड्डी में भी चेन्नई टीम खरीद ली है जो तीन अन्य टीमों के साथ वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में जुड़ेगी।
इसका एलान लीग के प्रशासक और संयोजक मशाल स्पोर्ट्स और स्टार इंडिया ने आज किया ।
प्रो कबड्डी लीग का पांचवां सत्र जुलाई से शुरू होगा जिसमें इस बार 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल लीग के साथ चार नई टीम जुड़ी हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और हरियाणा शामिल हैं।
इससे पहले बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता और पटना शहर की टीमें शिरकत कर रही थीं।
चेन्नई टीम को लाक्वेस्ट इंटरप्राइजेस प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है जिसके मालिकों में तेंदुलकर और एन प्रसाद शामिल है । जेएसडब्ल्यू ग्रुप, अडानी ग्रुप और जीएमआर ग्रुप ने भी टीमें खरीदी हैं ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story