मालदीप के खेलमंत्री ने भारत सरकार से कही ये बड़ी बात
मालदीव के युवा, खेल और सामुदायिक सशक्तीकरण मंत्री अहमद महलोफ ने कहा कि हमें युवा और खेल के क्षेत्र में भारतीय सरकार से बहुत समर्थन मिला।

मालदीव के युवा, खेल और सामुदायिक सशक्तीकरण मंत्री अहमद महलोफ ने कहा कि हमें युवा और खेल के क्षेत्र में भारतीय सरकार से बहुत समर्थन मिला। हमने बीसीसीआई के साथ एक सफल बैठक की और हमें उम्मीद है कि वे हमें यहां क्रिकेट विकसित करने में मदद करेंगे। भारत का समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखेगा।
Minister of Youth,Sports&Community Empowerment of Maldives,Ahmed Mahloof: We received a lot of support from the Indian govt in area of youth & sports. We had a successful meeting with BCCI& we expect they will help us develop cricket here. India's support would mean a lot to us. pic.twitter.com/QuBQ0dkrzh
— ANI (@ANI) June 8, 2019
उन्होंने आगे कहा कि जैसे अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई (BCCI) ने काफी सहयोग दिया, हमें उम्मीद है कि BCCI क्रिकेट के क्षेत्र में हमारी मदद करेगा। जल्द ही हम भारत से तकनीकी सहायता के साथ खेलों के लिए एक रणनीतिक योजना तैयार करेंगे।
Minister of Youth,Sports &Community Empowerment of #Maldives, Ahmed Mahloof: Like Afghanistan Cricket board was adopted by BCCI, we have expectation that BCCI will help us in the area of cricket. Soon we will work out a strategic plan for sports with technical support from India. pic.twitter.com/nYehgmnimb
— ANI (@ANI) June 8, 2019
बता दें कि अहमद महलोफ मालदीव के पूर्व फुटबॉलर हैं और साथ ही मालदीव की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर भी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App