डिएगो अलोंसो Inter Miami CF के पहले हेड कोच चुने गए
उरुग्वे के डिएगो अलोंसो को इंटर मिआमि सीएफ फुटबॉल क्लब का पहला हेड कोच नियुक्त किया गया है। डिएगो ने फुटबॉल की शुरुआत Bella Vista फुटबॉल क्लब के साथ खेलकर की थी।

इंटर मिआमि सीएफ (Inter Miami CF) फुटबॉल क्लब ने पहले मुख्य कोच के नाम की घोषणा कर दी है। उरुग्वे के डिएगो अलोंसो (Diego Alonso) को इंटर मिआमि क्लब में बतौर हेड कोच नियुक्त किया गया है। डिएगो अलोंसो इस क्लब में हेड कोच चुने जाने वाले पहले व्यक्ति बन गए है। इंटर मिआमि अमेरिका का प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब है।
44 वर्षीय डिएगो अलोंसो 1999 -2004 में उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते थे। डिएगो ने बतौर खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत 1995 में बेला विस्टा फुटबॉल क्लब के साथ की थी। डिएगो अलोंसो को बतौर टीम मैनेजिंग का लम्बा अनुभव है। इंटर मिआमि से पहले डिएगो 6 क्लब के साथ कार्य कर चुके हैं।
"Alonso brings a lot of experience and championship-winning mentality as we begin our drive to be among the best clubs in the Americas,"https://t.co/Y9o7YyfZb5
— Inter Miami CF (@InterMiamiCF) December 30, 2019
डेविड बेकहम के नेतृत्व वाला इंटर मिआमि क्लब पहली बार 2020 में मेजर सॉकर लीग (MLS) में हिस्सा लेगा। डिएगो एकमात्र ऐसे कोच भी है जिन्होंने दो अलग अलग टीम को बतौर कोच Concacaf Gold Cup का टाइटल जिताया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App