Tokyo Olympics: भारतीय ओलंपिक संघ पर भड़कीं विनेश फोगाट, कहा- फिजियो के लिए अनुरोध करना अपराध है?

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पूरे भारत (India) की नजरें अपने खिलाड़ियों पर टिकी हैं। पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh phoga) भी टोक्यो (Tokyo) में पदक (Medal) की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। लेकिन उससे पहले विनेश फोगाट ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOC) पर आरोप लगाया है। दरअसल विनेश फोगाट ने शिकायत की है कि उनके फिजियो को आईओसी ने मान्यता नहीं दी है। वहीं उन्होंने संघ पर अन्य एथलीटों को तवज्जो देने का भी आरोप लगाया है।
बता दें कि विनेश ने अपने और अन्य महिला पहलवानों के साथ एक फिजियो को टोक्यो भेजने का अनुरोध किया था। इस बात की मांग उन्होंने एक बार फिर से दोहराई। एक मीडिया रिपोर्ट के जवाब में विनेश ने कहा कि क्या टोक्यो खेलों में भाग लेने वाली चार महिला पहलवानों के लिए फिजियोथेरेपिस्ट का अनुरोध करना अपराध है?
उन्होंने ट्वीट किया, " क्या महिला पहलवानों के लिए एक फिजियोथेरेपिस्ट की मांग करना अपराध है? एक एथलीट के कई कोच, स्टाफ होने के साथ भी कई और उदाहरण हैं? इनमें बैलेंस कहां है? हमने बहुत पहले ही एक फिजियो के लिए कहा है ना कि आखिरी पल में जैसा कि रिपोर्ट में बताया है।" ओलंपिक में विनेश 53 किग्रा भारवर्ग में भाग ले रही हैं, इससे पहले उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
Is it a crime to ask for one Physiotherapist for four women wrestlers when there are instances of one athlete having multiple coaches/ Staff? Where is the balance?We have asked for a Physio long back and not at the last moment as reported.@IOA_Official @PMOIndia @ianuragthakur pic.twitter.com/bwbOQfFglo
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) July 22, 2021
ये साल यानी की 2021 विनेश के लिए काफी शानदार रहा है और वह इस साल अबतक तीन खिताब जीत चुकी हैं। जून 2021 में पोलैंड ओपन के 53 किलो वेट कैटेगरी में विनेश ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।