Iran Fajr International Challenge: युवा खिलाड़ी तस्नीम मीर ने मारी बाजी, जीता ईरान फज्र का खिताब

खेल। भारतीय (Indian) स्टार युवा बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ी तस्नीम मीर (Tasneem Mir) ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज (Iran Fajr International Challenge) के खिताबी मुकाबले पर अपना कब्जा जमा लिया है। विश्व नंबर वन जूनियर शटलर खिलाड़ी ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया (Indonesia) की युलिया योसेफिन सुसांतो (Yulia Yosefine Susanto) को खिताबी मैच में तीन गेम में मात देकर महिला एकल का खिताब जीता।
Congratulations to @Tasnimmir_india
— SAI Media (@Media_SAI) February 11, 2022
on winning the Women Singles Title at 30th Iran Fajr International Challenge 2022
Keep it up 👍#IndiaontheRise#Badminton https://t.co/H4Hij0EPRo
मुकाबले का हाल
गुजरात की 16 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दूसरी वरीय सुसांतो को 51 मिनट में 21-11, 11-21, 21-7 से हरा दिया। इससे पहले तस्नीम ने ईरान की नाजनीन जमानी, अर्मेनिया की लिलिट पोघोस्यान, फातेमा बाबाई, भारत की समायरा पंवार को करारी मात दी थी। सेमीफाइनल में तस्नीम ने शीर्ष वरीय और दुनिया की 71वें नंबर की खिलाड़ी मार्टिन रेपिस्का को हराया। अंडर-19 एकल में वर्ल्ड की नंबर एक खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी तस्नीम की सीनियर विश्व रैंकिंग अब 404 हो गई है।