IPL 2019 CSK vs RCB: चेन्नई ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया, भज्जी-ताहिर ने लिए 3-3 विकेट
IPL 2019 CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (Indian Premier League 2019) यानि आईपीएल 2019 (IPL 2019) का पहला मैच चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया।

IPL 2019 CSK vs RCB Live Score
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (Indian Premier League 2019) यानि आईपीएल 2019 (IPL 2019) का पहला मैच चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम 17.1ओवर में 70 रनों पर सिमट गई। जिसके जवाब में चेेन्नई ने 17.4ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर जीत लिया।
Ipl Schedule Download : एक क्लिक में यहां से डाउनलोड करें आईपीएल 2019 का शेड्यूल
CSK vs RCB रिकॉर्ड
CSK का RCB के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। दोनों टीमों के बीच अबतक 23 मैच खेले जा चुके है। जिसमें CSK को 15 मैचों में जीत मिली है जबकि RCB महज 7 मैच जीतने में कामयाब रही है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। आरसीबी सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार छह मैच हार चुके हैं और उनकी आखिरी जीत 2014 में रांची में हुई थी। बता दें कि सीएसके अभीतक तीन आईपीएल खिताब जीत चुकी है, जबकि आरसीबी क्रिकेट की दुनिया के सबसे प्रमुख नामों के बावजूद आईपीएल में अबतक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है।
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
अंबाती रायुडू और शेन वॉटसन सीएसके की ओर से ओपनिंग करेंगे। तीसरे नंबर पर अनुभवी सुरेश रैना जबकि एमएस धोनी नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे। सैम बिलिंग्स और केदार जाधव अन्य बल्लेबाज हैं। दीपक चाहर के टीम में रहने पर बल्लेबाजी में गहराई आ सकती है। ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर हैं। इमरान ताहिर और मोहित शर्मा विशेषज्ञ गेंदबाज हैं। जबकि वॉटसन और जाधव भी गेंदबाजी में टीम की मदद करेंगे।
IPL 2019: क्रिकेट के सितारे आईपीएल के लिए तैयार, लेकिन जेहन में ‘विश्व कप की तैयारी'
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
आरसीबी की पर से मोईन अली और पार्थिव पटेल सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शिमरोन हेटमेयर मध्य क्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे. हेटमेयर इस मैच से अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं। शिवम दुबे एक प्रभावशाली घरेलू सत्र के बाद टीम में जगह बना सकते हैं। टीम में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और टिम साउदी तेज गेंदबाज हैं। युजवेन्द्र चहल मोइन अली और वाशिंगटन सुंदर के साथ स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे।
टीम इस प्रकार हैं (CSK vs RCB teams)
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings): एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, सैम बिलिंग्स, अंबाती रायडू, ध्रुव शौरी, एन जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, डेविड विली, केदार जाधव, चैतन्य बिश्नोई, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी, मोहित शर्मा, केएम आसिफ, मोनू कुमार।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore): विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, शिमोन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, हेनरिक क्लासेन, हिम्मत सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मोइन अली, पवन नेगी, वाशिंगटन सुंदर, शिव सुंदर दुबे, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह मान, प्रयास राय बर्मन, अक्षदीप नाथ, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउथी, मोहम्मद सिराज, नाथन कूल्टर नाइल।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IPL 2019 Indian Premier League 2019 IPL Super Kings vs Royal Challengers virat kohli ms dhoni CSK vs RCB Live Score IPL 2019 CSK vs RCB Live Score IPL 2019 CSK vs RCB dhoni vs kohli Royal Challengers Bangalore Chennai Super Kings ipl 2019 match list ipl schedule CSK vs RCB CSK RCB rcb team RCB vs CSK ipl 2019 teams players list csk ipl team 2019 csk team 2019 players list csk team 2019 ipl match list 2019 csk vs rcb 2019 vivo ipl 2019 csk team ipl team 2019 csk ipl team 2019 rcb tea