Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

IPL 2018: राहुल की शानदार पारी बेकार, मुंबई ने पंजाब को 3 रन से हराया

किंग्स इलेवन पंजाब सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की 94 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के दिलचस्प टी20 मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों तीन रन से हार गई।

IPL 2018: राहुल की शानदार पारी बेकार, मुंबई ने पंजाब को 3 रन से हराया
X

किंग्स इलेवन पंजाब सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की 94 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के दिलचस्प टी20 मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों तीन रन से हार गई।

मुंबई इंडियंस 13 मैचों में इस छठी जीत से 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई तथा प्लेआफ में पहुंचने की दौड़ में बनी हुई है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब 13 मैचों में 12 अंक से छठे स्थान पर खिसक गई है।

मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कीरोन पोलार्ड के 50 रन से आठ विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इ

यह भी पढ़ेंः IPL 2018: KKR से हार के बाद भड़के कप्तान रहाणे, इन्हें बताया कसूरवार, प्लेऑफ को लेकर दिया ये बयान

सके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने राहुल की 60 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के वाली पारी और आरोन फिंच (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 12.2 ओवर में 111 रन की शतकीय साझेदारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन ही बना सकी।

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (18 रन) का विकेट जल्द ही खो दिया, जो मिशेल मैक्लेनघन (दो विकेट) की बाउंसर गेंद को ज्यादा ही ऊंचा खेल गए, बेन कटिंग ने कोई गलती नहीं की और भागते उनका कैच आसानी से लपक लिया।

यह भी पढ़ेंः IPL 2018: SRH के विजय रथ को रोकने उतरेगी RCB, हार से प्लेआफ से बाहर हो जाएगी कोहली एंड कंपनी

राहुल का छठा अर्धशतक

शानदार फार्म में चल रहे राहुल और फिंच संभलकर खेले। राहुल जब 21 रन पर थे, उन्हें जीवनदान मिला था। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और क्रुणाल पंड्या की गेंद पर लांग आन पर गगनचुंबी छक्का जड़कर 36 गेंद में छह चौके और एक छक्के से टूर्नामेंट के इस चरण में छठा अर्धशतक पूरा किया।

वह अभी तक 13 मैचों में 651 रन जुटाकर ‘ओरेंज कैच' बरकरार रखे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story