भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के दौरान बनेंगे कई यादगार रिकॉर्ड, कई खिलाड़ी छूएंगे खास मुकाम
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 अक्टूबर को पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारत के लिए मध्य क्रम की समस्या सिर दर्द बनी हुई है।

टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 अक्टूबर को पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारत के लिए मध्य क्रम की समस्या सिर दर्द बनी हुई है।
खासकर नंबर चार स्थान जिसमें अब तक कई बल्लेबाज आजमाये जा चुके हैं लेकिन कोई भी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा। कप्तान विराट कोहली मध्य क्रम में एक नया प्रयोग करना चाहेगे, इसलिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: IND vs WI: कप्तान कोहली के गुवाहाटी पहुंचते ही क्यों लगे चीकू-चीकू के नारे, VIDEO हुआ वायरल
भारत-विंडीज वनडे श्रृंखला में बनने वाले रिकॉर्ड
1. मोहम्मद शमी ने अब तक अपने 50 मैचों के वनडे करियर में 91 विकेट लिए हैं। अगर अगले आठ मैचों में तेज गेंदबाज नौ और विकेट लेते हैं, तो वह इरफान पठान (59 मैचों) को पीछे छोड़कर 100 वनडे विकेट पूरा करने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी होंगे।
2. लिस्ट A क्रिकेट में युजवेन्द्र चहल को 100 विकेट पूरा करने के लिए छह और विकेट की जरूरत है। विंडीज तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ (46) 50 लिस्ट A विकेट पूरा करने से चार विकेट दूर हैं।
3. रविंद्र जडेजा ने अब तक अपने वनडे करियर में 1962 रन बनाए हैं। ऑलराउंडर को तीसरे भारतीय बनने के लिए 38 और रन बनाने की जरूरत है और कुल मिलाकर 25वें खिलाड़ी होंगे जिन्होंने 2000+ रन और वनडे क्रिकेट में 150+ विकेट लिए हैं।
4. शिखर धवन ने 109 पारी में वनडे प्रारूप में 4823 रन बनाए हैं। यदि अगले चार पारियों में धवन 177 रन बनाते हैं तो हाशिम अमला (101) के बाद वह 5000 वनडे रन पूरा करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी होंगे।
5. भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 10000 रनों को पूरा करने के लिए एमएस धोनी को 51 और रन की जरूरत है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने एशिया इलेवन के लिए खेले गए तीन वनडे में 174 रन बनाए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 विराट कोहली भारत वेस्टइंडीज रिकॉर्ड गोवाहाटी वनडे भारत वेस्टइंडीज विश्व कप 2019 India vs West Indies ODI Series 2018 Virat Kohli Guwahati Odi indian captain IND vs WI World Cup 2019 India vs West Indies IND vs WI ist odi IND vs WI live score IND vs WI ist odi preview ist odi preview India v