मैच टाई होने और सबसे तेज दस हजारी बनने पर विराट कोहली ने ये कहा, इंडीज टीम के शानदार खेल पर भी बोले
बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा वनडे टाई पर खत्म हुआ। विराट कोहली के नाबाद 157 रन के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 321 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने भी 7 विकेट पर 321 रन बनाए।

बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा वनडे टाई पर खत्म हुआ। विराट कोहली के नाबाद 157 रन के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 321 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने भी 7 विकेट पर 321 रन बनाए।
आखिरी गेंद पर शाई होप ने उमेश यादव की गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को हार से बचा लिया और मैच को टाई करा दिया। वेस्टइंडीज की ओर से होप ने नाबाद 123 रनों की पारी खेली जबकि हेटमायर ने भी 94 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें: विराट इंसान हैं या रन मशीन, लगाया 37वां शतक और बन गए रिकॉर्डतोड़ कोहली, तस्वीरों में देखें रिकॉर्ड्स की पूरी लिस्ट
It's a tie in Vizag! What a match!#TeamIndia lead the 5 match ODI series 1-0#INDvWI pic.twitter.com/gwLYvu1DlQ
— BCCI (@BCCI) October 24, 2018
मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा- सबसे पहले, मैं यह कहना चाहूंगा कि यह एक बहुत अच्छा मैच था। वेस्टइंडीज को इसका श्रेय जाना चाहिए, जिन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली, खासकर दूसरी पारी के बाद जब उनके तीन विकेट जल्दी आउट हो गए और फिर शिमरोन हेटमेर (94) तथा होप ने मैच बना दिया।
सबसे तेज अपने 10,000 रन पूरे करने पर उन्होंने कहा- मुझे अपनी इस पारी और 10,000 की उपलब्धि को छूने पर गर्व है। यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैंने मैच से पहले ही सोच रखा था। इस पिच हर कोई पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा क्योंकि यहां मौसम गर्म था और बाद में आपको रनों का बचाव करना था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 विशाखापत्तनम वनडे विराट कोहली विराट कोहली 10 000 रन दूसरा वनडे India vs West Indies ODI Series 2018 Visakhapatnam ODI Second ODI Virat Kohli post match interview fastest 10000 odi runs sachin tendulkar world record Virat Kohli century Virat Kohli 37th century Virat Kohli 10 000 runs 10 000 runs Fastest 10 000 ODI runs Sachin