Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

VIDEO: 37 साल के धोनी ने पकड़ा जादुई कैच, देखकर पूरी दुनिया रह गई सन्न

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के दौरान 37 साल के धोनी ने एक ऐसा जादुई कैच पकड़ा, जिसे देखकर क्रिकेट जगत सन्न रह गई।

VIDEO: 37 साल के धोनी ने पकड़ा जादुई कैच, देखकर पूरी दुनिया रह गई सन्न
X

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के दौरान 37 साल के धोनी ने एक ऐसा जादुई कैच पकड़ा, जिसे देखकर क्रिकेट जगत सन्न रह गई। धोनी ने अपने इस कैच से ये साबित कर दिया है कि भले ही उम्र उनपर हावी हो रहा है लेकिन उनका जोश किसी युवा से कम नहीं है।

वेस्टइंडीज की पारी का छठा ओवर जसप्रीत बुमराह फेंक रहे थे। इस ओवर की पांचवी गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे हेमराज चंद्रपॉल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह शॉट मिसटाइम होकर गेंद हवा में उछल गई। विकेट के पिच खड़े 37 साल के धोनी ने तेजी से दौड़कर हवा में छलांग लगाते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ लिया।

इस वीडियो को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: तो क्या एमएस धोनी का करियर खत्म?, मुख्य चयनकर्ता प्रसाद का ये रहा जवाब

इसके साथ ही वेस्टइंडीज का पहला विकेट भी गिर गया। बता दें कि इस गेंद से पहले चंद्रपॉल लगातार दो गेंद पर दो बाउंड्री लगा कर अपने इरादे जता चुके थे। हालांकि धोनी ने शानदार कैच पकड़कर चंद्रपॉल की पारी का अंत कर दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story