300+ रनों का पीछा करते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक, यहां भी है विराट का राज
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उप-कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 323 रनों के लक्ष्य को भी आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच के दौरान रोहित ने नाबाद 152 रन और कोहली ने 140 रनों की शानदार पारी खेल इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उप-कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 323 रनों के लक्ष्य को भी आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच के दौरान रोहित ने नाबाद 152 रन और कोहली ने 140 रनों की शानदार पारी खेल इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
इसके साथ ही विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। विराट के वनडे डेब्यू के बाद टीम इंडिया ने नौ अवसरों पर 300+ स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया है और उन्होंने सात मौकों पर शतक बनाया है।
इसे भी पढ़ें: क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां कांग्रेस में हुई शामिल, कभी इन BOLD फोटोज ने मचाया था हंगामा
कोहली ने अब तक वनडे प्रारूप में 36 शतक बनाए हैं और उनमें से आठ 300+ स्कोर का पीछा करते हुए आए हैं। श्रीलंका के कुमार संगकारा दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 300+ स्कोर का पीछा करते हुए चार शतक बनाए हैं।
इस लिस्ट में रोहित भी बहुत पीछे नहीं हैं क्योंकि वह तीसरे स्थान पर छह अन्य लोगों के साथ संयुक्त रूप से है। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 300+ पीछा करते हुए तीन शतक बनाए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ रोहित इस विशेष सूची में कोहली के पीछे हैं।
इसमें दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी शामिल हैं हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स जो शीर्ष वनडे बल्लेबाजी की लिस्ट में आते हैं। यूनिस खान इस लिस्ट में एक आश्चर्यजनक नाम है क्योंकि पाकिस्तान के बल्लेबाज ने अपने 265 मैच के वनडे करियर में केवल सात शतक बनाए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 भारत वेस्टइंडीज 2018 पहला वनडे विराट कोहली 300+ स्कोर चेज विराट कोहली शतक India vs West Indies ODI Series 2018 India vs West Indies 2018 First One Day Virat Kohli 300+ Score Chases rohit sharma Virat Kohli century most centuries chasing 300+ totals most centuries chasing 300+ totals in odi India vs West Indies IND