Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs WI 1st T20: जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें आज किसे खिलाएंगे और किसे बहार बैठाएंगे रोहित शर्मा

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 (सीरीज का आगाज शुक्रवार 29 जुलाई को त्रिनिदाद में होने(Trinidad) जा रहा है। टीम इंडिया वनडे सीरीज में 3-0 से मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद टी20 सीरीज के लिए मैदान में उतरेगी (including captain Rohit Sharma)। कप्तान रोहित शर्मा समेतकई प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई

IND vs WI 1st T20: जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें आज किसे खिलाएंगे और किसे बहार बैठाएंगे रोहित शर्मा
X

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 (five-match T20I series) सीरीज का आगाज शुक्रवार 29 जुलाई को त्रिनिदाद में होने(Trinidad) जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) वनडे सीरीज में 3-0 से मेजबान टीम(clearing the hosts) का सूपड़ा साफ करने के बाद टी20 सीरीज के लिए मैदान में उतरेगी (including captain Rohit Sharma)। कप्तान रोहित शर्मा समेतकई प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई है। बता दें कि वनडे सीरीज की अपेक्षा टी20 सीरीज के लिए भारत की बिल्कुल अलग टीम (T20 series as compared) है।

भारत की कोर' टीम पक्की करने के लिये करीब 16 मैच

बता दें कि टी20 विश्व कप में तीन महीने से भी कम समय बचा (three months away) है, जिससे कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को अपनी 'कोर' टीम पक्की करने (cement their 'core' team) के लिये करीब 16 मैच (वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच, एशिया कप में अगर भारत फाइनल खेलता है तो पांच मैच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच) मिलेंगे। इसके अलावा बात करें भारतीय टीम(Indian team) की तो भारत के पास टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर मौजूद (top order) हैं। वहीं पहले से मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक जैसा बैटर है जिसने इंग्लैंड के हाल ही में टी20 शतक बनाया (England's recent T20 century) था। गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी प्लेयर्स मौजूद (bowling) हैं।

रोहित की कप्तानी में इंडिया ने नहीं गवाई कोई सीरिज

मालूम हो कि जहां रोहित की कप्तानी में इंडिया (captaincy of Rohit)ने अब तक एक भी सीरीज नहीं गंवाई (India has not lost) है और वह इस क्रम को बरकरार रखना चाहेगा। वहीं वनडे सीरीज में मिली 3-0 से शिकस्त के बाद निकोलस(3-0 defeat in the ODI series) पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम अब इस छोटे फॉर्मेट में कमबैक करना चाहेगी (shorter format)। विंडीज टीम में खतरनाक बल्लेबाजों की कमी ( dangerous batsmen)नहीं है और शिमरॉन हेटमेयर, ओडियन स्मिथ जैसे खिलाड़ी टीम में लौटे हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज किस तरह उन्हें बॉल डालते (Indian bowlers bowl them) हैं।

भारत की संभावित टीम (probable team)

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।

और पढ़ें
Vivek Pandey

Vivek Pandey

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। साथ-साथ दैनिक जागरण में एक महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अखबारों में कंटेंट राइटर का काम किया। फिलहाल एक महीना से हरिभूमि में अपना सेवा प्रदान कर रहा हूं। इसके साथ ही सामाजिक मुद्दों पर तथा मनोरंजन के विषयों पर बोलने में रुचि है।


Next Story