IND vs SL: धवन का शतक, भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया।
शिखर धवन (नाबाद 100) और श्रेयस अय्यर (65) की बेहतरीन पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने आज यहां निर्णायक तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने तीन वनडे की सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम कर ली है।
कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि शिखर धवन मैन ऑफ द सीरीज रहे।
भारतीय टीम की इस साल यह छठी वनडे सीरीज जीत है। टीम इंडिया ने 13वीं सीरीज जीती है।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 85 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद नाबाद 100 रनों की पारी खेली।
युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 63 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की सहायता से 65 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 26 रनों पर नाबाद लौटे।
भारत के लिए चहल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम आज तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका टीम को 44.5 ओवर में 215 रन पर आउट कर दिया ।
जवाब में टीम इंडिया का स्कोर 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 219 रन बनाकर इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया । शिखर धवन 100 रन बनाकर नाबाद रहे ।
शिखर धवन ने अपने वनडे करियर के 4000 रन पूरे किये. अभी तक उन्होंने कुल 96 वनडे मैच खेले हैं।
रोहित शर्मा (7) और श्रेयस अय्यर (65 )आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। भारत को श्रेयस अय्यर के रूप में दूसरा झटका लगा। अय्यर 63 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट।
श्रेयस अय्यर ने पथिराना के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। अगली बॉल पर सिंगल और इसी के साथ अर्धशतक पूरा।
रोहित शर्मा (7) आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। 3.4 ओवर में धनंजय की गेंद पर रोहित ने शानदार छक्का जड़ा मगर चौथी बॉल पर क्लीन बोल्ड। भारत को जल्द पहला झटका लग चुका है।
भारत के लिए चहल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
44.5 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
दनुष्का गुणतिलके (13), सदीरा समरविक्रमा (42), उपुल थरंगा (95), निरोशन डिकवेला (8), एंजेलो मैथ्यूज (17) और कप्तान थिसारा परेरा (6) आउट होने वाले बल्लेबाज हैं।
अपने सातवें ओवर में चहल की गेंद पर थिसारा परेरा पगबाधा आउट। श्रीलंका को छठा झटका लग चुका है।
33.5 ओवर में चहल की गेंद पर मैथ्यूज क्लीन बोल्ड।
उपुल थरंगा 27.1 ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर स्टंप आउट। भारत को तीसरी सफलता मिली।
उपल थरंगा ने अपने करियर का 36 वां अर्धशतक पूरा किया।
उपुल थरंगा ने मैच के 9वें और हार्दिक पांड्या के पहले ओवर में 5 गेंदों पर 5 लगातार चौके लगाकर उनकी लाइन लेंथ बिगाड़ी दी।
श्रीलंका को पहला झटका दानुस्का गुनाथिलका के तौर पर लगा। गुनाथिलका ने बुमराह की गेंद पर मिड ऑन के ऊपर से माने के चक्कर में रोहित शर्मा को आसान-सा कैच थमा बैठे।
दनुष्का गुणतिलके (13) आउट होने वाले बल्लेबाज हैं।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है।
वाशिंगटन सुंदर की जगह पर कुलदीप यादव की वापसी हुई है। श्रीलंकाई टीम की प्लेइंग इलेवन में लाहिरू थिरिमाने की जगह पर सदीरा समरविक्रमा की एंट्री हुई है।
भारतीय क्रिकेट टीम और विपक्षी श्रीलंका मौजूदा वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।
इसे भी पढ़े: इस दिग्गज क्रिकेटर ने दो बच्चे और 10 साल पुरानी पत्नी को छोड़, सरेआम गर्लफ्रेंड को किया KISS
टीम इंडिया पर जहां अक्टूबर 2015 के बाद पहली बार सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है तो वहीं श्रीलंका टीम के पास भारतीय जमीन पर पहली द्विपक्षीय सीरीज जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका भी है।
विशाखापत्तनम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। भारत ने यहां खेले 7 वनडे मैचों में से 5 में जीत हासिल की है।
जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच साइक्लोन की वजह से बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया था।
टीमें :
श्रीलंका: थिसारा परेरा (कप्तान), दनुष्का गुणतिलका, उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, सदीरा समरविक्रमा, निरोशन डिकवेला, असेला गुणरत्ने, सचिन पथिराना, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App