IND vs AUS 4th Test: भारत ने घोषित की पहली पारी, पुजारा दोहरे शतक से चूके, ऋषभ पंत ने ठोका शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी चौथे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 622 रन पर घोषित कर दी। इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 24 रन बना लिए हैं।

IND vs AUS 4th Test Live Score:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथा और आखिरी टेस्ट मैच जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 622 रन पर घोषित कर दी। इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 24 रन बना लिए हैं। मार्कस हैरिस 19 और उस्मान ख्वाजा 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 193 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने नाबाद 159 रन बनाए। इन दोनों के अलावे रवींद्र जडेजा 81 रन, हनुमा विहारी 42, मयंक अग्रवाल 77, विराट कोहली 23, अंजिक्या रहाणे 18 और केएल राहुल ने 9 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, इसके अलावे जोश हेजलवुड ने दो और मिशेल स्टार्क ने एक-एक विकेट लिया।
Stumps on Day 2 of the 4th and final Test. Daddy hundreds from Pujara (193) and Pant (159*).
— BCCI (@BCCI) January 4, 2019
Australia 24/0, trail India (622/7d) by 598 runs.
Scorecard - https://t.co/hdocWC4GEH #AUSvIND pic.twitter.com/4YU4hsLMaR
भारत की पहली पारी गिरे विकेट
10-1 (लोकेश राहुल, 1.3), 126-2 (मयंक अग्रवाल, 33.6), 180-3 (विराट कोहली, 52.5), 228-4 (अजिंक्य रहाणे, 70.2), 329-5 (हनुमा विहारी, 101.6), 418-6 (चेतेश्वर पुजारा, 129.6), 622-7 (रवींद्र जडेजा, 167.2)
Pujara fell short of a double-ton, but Pant is in sight of a hundred. The Indian batsmen continue to dominate at @scg, going in to tea at 491/6. #AUSvIND LIVE ➡️ https://t.co/c2fCH8CBUE pic.twitter.com/QHhvpHbulP
— ICC (@ICC) January 4, 2019
Pujara fell short of a double-ton, but Pant is in sight of a hundred. The Indian batsmen continue to dominate at @scg, going in to tea at 491/6. #AUSvIND LIVE ➡️ https://t.co/c2fCH8CBUE pic.twitter.com/QHhvpHbulP
— ICC (@ICC) January 4, 2019Cheteshwar Pujara continues to stand strong and moves to 181* as India reach 389/5 at lunch on day two of the fourth Test in Sydney.#AUSvIND LIVE ➡️ https://t.co/c2fCH8CBUE pic.twitter.com/fxPz8C0gFG
— ICC (@ICC) January 4, 2019
भारत की ओर से अबतक चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 193 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 18वां शतक है। पुजारा ने 250 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके लगाए हैं। हनुमा विहारी 42 रन बनाकर आउट हुए।
इसके अलावे मयंक अग्रवाल ने 112 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन, कप्तान विराट कोहली ने 23 रन, अंजिक्या रहाणे 18 और केएल राहुल ने 9 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अबतक जोश हेजलवुड ने दो जबकि मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट लिया है।
भारतीय पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। केएल राहुल पहले विकेट के रूप में 6 गेंदों में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फिर मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने मोर्चा संभाला।
भारत का दूसरा विकेट 126 रन के स्कोर पर गिरा। अपने पहले शतक की ओर बढ़ रहे मयंक अग्रवाल 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 112 गेंदों का सामना किया जिसमें सात चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को 200 के करीब पहुंचाया।
Brilliance written all over that century 💯👏#AUSvIND pic.twitter.com/zopJEkeHfE
— BCCI (@BCCI) January 3, 2019
भारत का तीसरा विकेट 180 रन के स्कोर पर गिरा। कप्तान कोहली 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया जिसमें 4 शामिल थे। इसके बाद जल्द ही 228 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा।
अजिंक्य रहाणे ने 18 रन बनाए। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा। स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 303 रन था। चेतेश्वर पुजारा 130 रन और हनुमा विहारी 39 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
भारत ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड (IND vs AUS Record)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 97 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 42 मैचों में जीत मिली है जबकि भारत 26 मैच जीतने में कामयाब रहा है। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई हुआ है जबकि 26 मैच ड्रा हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच कुल 47 मैच खेले गए हैं जिसमें 29 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और सात मैच भारत ने जीता है। दोनों के बीच खेले गए 11 टेस्ट मैच ड्रा हुए हैं।
सिडनी में भारत का रिकॉर्ड (India Record In Sydney)
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने 11 मैच खेला है। जिसमें उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है, पांच में हार मिली है और पांच मैच ड्रा रहे हैं। सिडनी में भारत का जीत प्रतिशत महज 9 का रहा है जबकि हार का प्रतिशत 45 का। जबकि 46 प्रतिशत मैच ड्रा रहे हैं।
सिडनी में भारत ने 40 साल पहले 1978 में एकमात्र टेस्ट मैच जीता था। उस समय बिशन सिंह बेदी की कप्तानी वाली भारत ने बॉबी सिम्पसन की ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक पारी और 2 रन से हराया था।
भारत ने सिडनी में कुल पांच मैच गंवाए हैं जिनमें से तीन में एक पारी से हार मिली है। 1968 और 2008 में अन्य दो मैचों में भारत क्रमशः 144 रन और 122 रन से हारा है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:
उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुचागने, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क,नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट लाइव स्कोर लाइव स्ट्रीमिंग चौथा टेस्ट IND vs AUS Live Score IND vs AUS Live Score Sydney Test 4th Test MCG IND vs AUS 4th Test India vs Australia Sydney Test Live Score IND vs AUS 4th Test Live Streaming Sydney Test Live Streaming Cheteshwar Pujara Hanuma Vihari Mayank Agarwal BCCI India name 13 man squad SCG Test Sydney cricket gro