IND vs AUS 3rd Test: मेलबर्न में 37 साल का सूखा खत्म, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर रचा इतिहास
मेलबर्न (Melbourne Cricket Ground, Melbourne) में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

IND vs AUS 3rd Test:
मेलबर्न (Melbourne Cricket Ground, Melbourne) में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 261 रनों पर सिमट गई।
तीसरा टेस्ट जीतते ही भारत ने इतिहास रच दिया है। दरअसल 37 साल बाद टीम इंडिया ने मेलबर्न में कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में भारत ने जीत हासिल की थी।
INDIA LEAD SERIES 2-1!
— ICC (@ICC) December 30, 2018
With the wicket of Nathan Lyon, Ishant Sharma wraps Australia up for 261, powering his side to a convincing 137-run win at the MCG.#AUSvIND SCORECARD 👇https://t.co/XyVZQv8kRp pic.twitter.com/8o7GPf04yZ
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 151 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 292 रनों की बढ़त मिली है।
टीम इंडिया ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह पहली पारी के 292 रनों को मिलाकर भारत ने कुल 398 रन की बढ़त लेकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए।
स्कोर कार्ड: IND 443/7 decl, 106/8 decl
AUS 151, 261-all out (89.3 Ovs)
भारत की पहली पारी गिरे विकेट
40-1 (हनुमा विहारी, 18.5), 123-2 (मयंक अग्रवाल, 54.5), 293-3 (विराट कोहली, 122.5), 299-4 (चेतेश्वर पुजारा, 125.4), 361-5 (अजिंक्य रहाणे, 148.6), 437-6 (ऋषभ पंत, 168.5), 443-7 (रवींद्र जडेजा, 169.4)
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी गिरे विकेट
24-1 (आरोन फिंच, 10.3), 36-2 (मार्कस हैरिस, 13.3), 53-3 (उस्मान ख्वाजा, 19.5), 89-4 (शॉन मार्श, 32.6), 92-5 (ट्रैविस हेड, 36.4), 102-6 (मिशेल मार्श, 43.3), 138-7 (पैट कमिंस, 60.6), 147-8 (टिम पेन, 64.3), 151-9 (नाथन लियोन, 66.2), 151-10 (जोश जोनलवुड, 66.5)
भारत की दूसरी पारी गिरे विकेट
28-1 (हनुमा विहारी, 12.6), 28-2 (चेतेश्वर पुजारा, 14.2), 28-3 (विराट कोहली, 14.6), 32-4 (अजिंक्य रहाणे, 16.1), 44-5 (रोहित शर्मा, 22.5), 83-6 (मयंक अग्रवाल, 32.6), 100-7 (रवींद्र जडेजा, 36.3), 106-8 (ऋषभ पंत, 37.3)
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी गिरे विकेट
6-1 (आरोन फिंच, 1.2), 33-2 (मार्कस हैरिस, 9.2), 63-3 (उस्मान ख्वाजा, 20.6), 114-4 (शॉन मार्श, 32.2), 135-5 (मिशेल मार्श, 39.1), 157-6 (ट्रैविस हेड, 50.3), 176-7 (टिम पेन, 61.3), 215-8 (मिशेल स्टार्क, 70.5), 261-9 (पैट कमिंस, 88.2), 261-10 (नाथन लियोन, 89.3)
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, शान मार्श, मिशेल मार्श, पैट कमिंस, नाथन
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मेलबर्न टेस्ट लाइव स्कोर बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया IND vs AUS Live Score IND vs AUS 3rd Test Melbourne Test IND vs AUS 3rd Test Live Score 3rd Test Live Score Boxing Day Test India vs Australia Virat Kohli Rohit Sharma Team India Australia India vs Australia 2018 India Austra