VIDEO: शाहिद अफरीदी के घर में मिले विराट कोहली की जर्सी और सचिन तेंदुलकर का बल्ला
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के घर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अफरीदी अपने घर के बारे में बता रहे हैं। अफरीदी का यह घर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। इस घर में विराट कोहली की ऑटोग्राफ वाली जर्सी और सचिन तेंदुलकर का बल्ला मिला है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भारत विरोधी बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में शाहिद अफरीदी के घर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अफरीदी अपने घर के बारे में बता रहे हैं। अफरीदी का यह घर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है।
इस वीडियो में अपने घर के दौरे में शाहिद अफरीदी ने अपने क्रिकेट करियर से जुड़ी कई यादगार चीजों को दिखाया है, जिसमें विराट कोहली की ऑटोग्राफ वाली जर्सी और सचिन तेंदुलकर का बल्ला शामिल है। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने 2016 में टी20 विश्व कप के दौरान विराट कोहली की ऑटोग्राफ वाली जर्सी दिखाया, साथ उस वर्ल्ड कप में टीम में शामिल सभी भारतीय खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाली जर्सी भी दिखाया।
पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक ऐसी घटना को भी याद किया जो उनके अंतरराष्ट्रीय से जुड़ा था। अपने डेब्यू मैच में उन्हें समीरा कप 1996-97 में केन्या के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन अगले मैच में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और 37 गेंदों में शतक लगाकर वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था।
शाहिद अफरीदी ने कहा कि उस मैच के दौरान उन्होंने जो बल्ला इस्तेमाल किया था, वह उन्हें भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने उपहार में दिया था और उस बल्ले को उन यादगार उपहारों में से एक के रूप में बताया, जो उन्हें कभी मिले हैं।
बता दें कि शाहिद अफरीदी को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 एकदिवसीय और 99 टी20 में भाग लिया और सभी प्रारूपों में 10,000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रन और 400 विकेट लेने में सफल रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App