Team India से होगी गिल और ईशान की छुट्टी, ये धाकड़ बल्लेबाज बनेगा WC में रोहित का ओपनिंग पार्टनर

Team India से होगी गिल और ईशान की छुट्टी, ये धाकड़ बल्लेबाज बनेगा WC में रोहित का ओपनिंग पार्टनर
X
Team India World Cup 2023: आईपीएल 2023 में इस समय भारतीय टीम का एक बल्लेबाज कहर बरपा रहा है। इस बल्लेबाज की बल्लेबाजी इतनी शानदार है कि इसने चयनकर्ताओं की रातों की नींद उड़ा दी होगी।

Team India World Cup 2023: आईपीएल 2023 में इस समय भारतीय टीम का एक बल्लेबाज कहर बरपा रहा है। इस बल्लेबाज की बल्लेबाजी इतनी शानदार है कि इसने चयनकर्ताओं की रातों की नींद उड़ा दी। आईपीएल 2023 में ये खिलाड़ी अपनी टीम की ओर से वन मैन आर्मी की भूमिका निभा रहा है और 2023 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी ठोंक दी है। वर्ल्ड कप में वो बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।

तीन मैचों में लाजवाब प्रदर्शन

आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में विरोधियों के खिलाफ शिखर धवन का बल्ला गरज रहा है। उन्होंने पहले मैच में 44 रन, दूसरे मैच में नाबाद 86 और तीसरे मैच में नाबाद 99 रन की नाबाद पारी खेलकर सबको चौंका दिया है। शिखर धवन की फॉर्म ऐसे समय में आई है जब टीम इंडिया को आगामी विश्व कप 2023 में एक बेहतर ओपनर की तलाश है। शिखर अब अपने रंग में लौट आए हैं और उन्होंने विश्व कप 2023 के लिए चयनकर्ता के सामने अपनी दावेदारी पेश की है।



ईशान किशन और शुभमन गिल ने किया निराश

कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से अपने ओपनिंग बैटिंग पार्टनर की तलाश कर रहे हैं लेकिन युवा बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल ने उनका साथ देने में निराश किया है। शिखर धवन की फॉर्म को देखकर लग रहा है कि वह रोहित के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। भारत के लिए अगर रोहित शर्मा और शिखर धवन शुरुआत करते हैं तो विरोधियों की नींद उड़ सकती है, जबकि पांचवें नंबर पर लोकेश राहुल को उतारा जा सकता है। आपको बता दें कि 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा और शिखर धवन को ओपनिंग के लिए मैदान में उतारा था। तब से यही दोनों भारतीय बल्लेबाजी की नींव बन गए है। अब शिखर धवन ने टीम इंडिया में वापसी के संकेत दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story