New variant of Corona: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की 2 खिलाड़ी ओमिक्रॉन से संक्रमित, जिम्बाब्वे दौरे से लौटी थीं वतन

खेल। बांग्लादेश महिला टीम (Bangladesh women cricket team) के जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे से लौटने के बाद टीम की 2 खिलाड़ी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित पाई गई हैं। बांग्लादेश महिला टीम 1 दिसंबर को जिम्बाब्वे के दौरे के बाद वापिस घर लौटी है।
दोनों खिलाड़ियों को किया गया क्वारंटीन
बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक (Zahid Malek) के मीडिया से बात के दौरान बताया, दोनों खिलाड़ी अभी होटल में क्वारंटाइन किया गया है, और दोनों का ही स्वास्थ्य अभी ठीक है, डॉक्टरों का मानना है कि दोनों खिलाड़ी अगले कुछ दिनों बाद ठीक हो जाएंगी। बिना किसी खिलाड़ी का नाम लिए मालेक ने कहा, संक्रमित होने वाली महिला खिलाड़ियों की उम्र 21 और 30 साल की है। यह दोनों महिला क्रिकेटर बांग्लादेश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले पहले मामले हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की गई है और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्होंने आगे कहा बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को क्वारंटीन किया गया है और चिंता करने वाली ऐसी कोई बात नहीं है।
जिम्बाब्वे में पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, ऐसा लगता है की दोनों खिलाड़ी जिम्बाब्वे में रहने के दौरान ही संक्रमित हुई हैं। उन्होंने 1 दिसंबर को जिम्बाब्वे से लौटने के बाद कोविड-19 टेस्ट करवाया था जिसमे दोनों ही खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनको क्वारंटीन किया गया है। इसके बाद सभी महिला खिलाड़ियों की 6 दिसंबर को कोरोना जांच की गई और बाकि सभी खिलाड़ी निगेटिव पाए गए।