IPL 2023 GT vs RR के इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानिए कैसे रहे हैं पिछले आंकड़े

IPL 2023 GT vs RR के इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानिए कैसे रहे हैं पिछले आंकड़े
X
IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज डबल हेडर का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 2023 में आज डबल हेडर का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच पिछले साल के आईपीएल फाइनल की याद दिलाएगा, इन दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत इसी मैदान पर हुई थी, जिसमें गुजरात ने जीत हासिल की थी। आज संजू सैमसन एंड टीम उस हार का बदला लेने उतरेगी। ऐसे में तय है कि इस मैच में रोमांचक जंग देखने को मिलने वाली है। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। आइए आपको बताते हैं दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों के बारे में।

शुभमन गिल बनाम ट्रेंट बोल्ट

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन चहल और ट्रेंट बोल्ट के सामने वह खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं। बोल्ट के सामने शुभमन का स्ट्राइक रेट केवल 98 है। वहीं, युजवेंद्र चहल के सामने वह प्रति गेंद रन बनाने में सक्षम हैं। चहल के सामने शुभमन का स्ट्राइक रेट 104 का है।

संजू सैमसन बनाम मोहम्मद शमी

संजू सैमसन को मोहम्मद शमी की गति पसंद है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मोहम्मद शमी की 28 गेंदों पर 54 रन बनाए। इस दौरान शमी सिर्फ एक बार संजू को आउट कर पाए हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

शिमरोन हेटमायर बनाम मोहम्मद शमी

कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर इस लीग में अब तक शानदार फॉर्म में रहे हैं, लेकिन, जब भी इस कैरेबियाई खिलाड़ी का सामना मोहम्मद शमी से हुआ है। ऐसे में दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। दोनों ने अब तक टी20 क्रिकेट में 5 बार एक-दूसरे का सामना किया है। इस दौरान शमी ने हेटमायर को चार बार आउट किया है। देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में कौन किस पर भारी पड़ेगा।

GT vs RR दोनों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story