IND vs AUS T20: भारत की जीत की हैट्रिक पर नजर, 9 साल बाद होगा ऐसा; ऑस्ट्रेलिया कर सकता पलटवार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 की सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। जहां ऑस्ट्रेलिया सीरीज बराबरी करने की कोशिश करेगा जबकि भारत की नजर इतिहास रचने पर होगी। जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया में क्लीन स्वीप के बाद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन टी20 नहीं जीते हैं। इस पर भारत के पास इसे बदलने का मौका होगा।
होबार्ट और गोल्ड कोस्ट में भारतीय गेंदबाज़ों, खासकर स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया। वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर की तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर दिया। वहीं, सीरीज़ की शुरुआत में भारत के बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने वाले जोश हेज़लवुड अब टीम से बाहर हैं क्योंकि सीनियर खिलाड़ी एशेज़ की तैयारी में जुटे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की नजर बराबरी हासिल करने पर
ऑस्ट्रेलिया अब यह सीरीज़ भले न जीत सके लेकिन गाबा में जीत दर्ज कर सम्मान बचाना चाहेगा। तेज़ पिच पर वो एक आत्मविश्वास भरी जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करना चाहेंगे। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में होना है, जहां स्पिन की बड़ी भूमिका रहेगी। गोल्ड कोस्ट की धीमी पिच पर ऑस्ट्रेलिया की ऑल-आउट अटैक रणनीति नाकाम रही थी, जिससे टीम की स्पिन खेलने की कमजोरी खुलकर सामने आई।
भारत का अजेय रिकॉर्ड दांव पर
भारत अब तक ऑस्ट्रेलिया में कभी टी20 सीरीज़ नहीं हारा है (सिवाय 2007-08 के एक मैच सीरीज़ के)। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम शानदार फॉर्म में है और अगर गाबा में जीत हासिल होती है, तो भारत लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार बनकर घर लौटेगा।
गिल और इंग्लिस पर नज़रें
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश इंग्लिस इस सीरीज़ में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। तीन पारियों में उन्होंने सिर्फ 33 रन बनाए हैं और अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए थे। इंग्लिस अब रन बनाकर आत्मविश्वास पाना चाहेंगे।
भारत की तरफ से शुभमन गिल भी अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। गोल्ड कोस्ट में उन्होंने 46 रन जरूर बनाए, लेकिन लय अभी पूरी तरह लौटनी बाकी है। गिल इस मैच में मजबूत वापसी करना चाहेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैट शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिच ओवेन/जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वारसुईस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा।
कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज?
गाबा की पिच तेज़ और उछालभरी रहती है, जहां रन भी खूब बनते हैं। हालांकि शाम को आंधी-बारिश का खतरा बना हुआ है। वैसे, बिग बैश लीग में यहां काफी रन बनते हैं।
