Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Commonwealth Games 2022: भारतीय पहलवानों का दमदार आगाज, बजरंग और दीपक ने भरी जीत की हुंकार

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में (Commonwealth Games 2022) आज (शुक्रवार) आठवें दिन कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज (India's side, wrestlers Bajrang Punia) हो गया। भारत की तरफ से धुरंधर पहलवान बजरंग पुनिया और दीपक पुनिया सबसे पहले मैट पर उतरे (landed on the mat.)। जिन्होंने शानदार जीत के साथ गेम्स में आगाज किया है। भारतीय पहलवानों से जिस तरह की उम्मीद देश को थी, उन्होंने उस उम्मीद को बरकरार रखा (Indian wrestlers) है

Commonwealth Games 2022: भारतीय पहलवानों का दमदार आगाज, बजरंग और दीपक ने भरी जीत की हुंकार
X

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में (Commonwealth Games 2022,)आज (शुक्रवार) आठवें दिन कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज (India's side, wrestlers Bajrang Punia) हो गया। भारत की तरफ से धुरंधर पहलवान बजरंग पुनिया और दीपक पुनिया सबसे पहले मैट पर उतरे (landed on the mat.)। जिन्होंने शानदार जीत के साथ गेम्स में आगाज किया है। भारतीय पहलवानों से जिस तरह की उम्मीद देश को थी, उन्होंने उस उम्मीद को बरकरार रखा (Indian wrestlers) है। उन्होंने पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में जीत के साथ शुरुआत (win in the men's 65kg category) की है। जबकि दीपक ने 86 किलोग्राम वर्ग में जीत दर्ज की।

3 मिनट के अंदर किया चित लिया

इडिया के सुपरस्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने (Bajrang Punia won his match) अपना मुकाबला केलव 3 मिनट के अंदर जीता लिया। उन्होंने टंगी तकनीक का इस्तेमाल किया और अपने विरोधी (knocked down his opponent) को चित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तकनीक को ईरानी तकनीक कहते हैं। जानकारी के अनुसार इसका इस्तेमाल ईरान में ज्यादा होता है। इस तरह से भारत की जो गोल्ड मेडल की उम्मीद (too remains intact) उनसे जुड़ी है, वो भी बरकरार है।

दीपक पुनिया 10-0 के अंतर से जीता मुकाबला

उधर बजरंग पुनिया की ही तरह दीपक पुनिया ने भी अपना पहला दंगल आसानी से जीता (Deepak Punia also won his first riot easily)। उन्होंने अपने विरोधी पहलवान को फितले दांव लगाकर चित किया। दीपक पुनिया (Matthew Oxenham) ने अपना मुकाबला 10-0 के अंतर से जीता। दीपक ने पुरुषों के फ्री-स्टाइल 86 किलोग्राम वर्ग में न्यूजीलैंड के पहलवान मैथ्यू ओक्सेनहैम को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित (Freestyle 86kg category) कर ली है।

और पढ़ें
Vivek Pandey

Vivek Pandey

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। साथ-साथ दैनिक जागरण में एक महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अखबारों में कंटेंट राइटर का काम किया। फिलहाल एक महीना से हरिभूमि में अपना सेवा प्रदान कर रहा हूं। इसके साथ ही सामाजिक मुद्दों पर तथा मनोरंजन के विषयों पर बोलने में रुचि है।


Next Story