Australian Open 2019: सबसे बड़ा उलटफेर, मौजूदा चैंपियन रोजर फेडरर, वर्ल्ड नंबर-2 कर्बर और मारिया शारापोवा हारकर बाहर
युवा स्टीफेनो स्टीपास ने मौजूदा चैंपियन रोजर फेडरर को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर से बाहर का रास्ता दिखाकर बड़ा उलटफेर करके विश्व टेनिस में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई।

Australian Open 2019
मेलबर्न। युवा स्टीफेनो स्टीपास ने मौजूदा चैंपियन रोजर फेडरर को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर से बाहर का रास्ता दिखाकर बड़ा उलटफेर करने के यहां विश्व टेनिस में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई। रविवार को दिन उलटफेर के लिए जाना जाएगा, जिसमें महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-2 एंजेलिक कर्बर और रूकी की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा भी हारकर बाहर हो गई।
नेक्स्टजेन फाइनल्स के चैंपियन स्टीपास ने रॉड लेवर एरेना में अपने से 17 साल सीनियर फेडरर को 6-7 (11-13), 7-6 (7/3), 7-5, 7-6 (7/5) से हराकर सनसनी फैलाई। चौदहवीं वरीयता प्राप्त स्टीपास किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले यूनानी खिलाड़ी भी बन गए हैं।
वह अंतिम आठ में 14वीं वरीयता प्राप्त राबर्टो बातिस्ता आगुट से भिड़ेंगे जिन्होंने छठी वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच को लगभग चार घंटे तक चले मैच में 6-7 (6/8), 6-3, 6-2, 4-6, 6-4 से पराजित किया।
जीत के बाद युवा स्टीफेनो स्टीपास ने कहा कि मेरे पास इस जीत को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। मैं अभी इस धरती पर सबसे खुश व्यक्ति हूं। रोजर हमारे खेल के दिग्गज हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। यह सपना सच होने जैसा है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- australian open australian open 2019 roger federer federer aus open aus open 2019 maria sharapova stefanos tsitsipas australian open live australia open australia open 2019 tennis ao australian open 2019 results sharapova australian open 2019 draw angelique kerber australian open schedule ऑस्ट्रेलियाई ओपन रोजर फेडरर एंजेलिक कर्बर मारिया शारापोवा स्टीफेनो स्टीपा�