Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कोहली पर कह दिया कुछ ऐसा, अब देनी पड़ रही सफाई

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर दिये बयान पर सफाई देते हुऐ कहा कि वह निशाना बनाने की जगह उनकी तारीफ कर रहे थे।

ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कोहली पर कह दिया कुछ ऐसा, अब देनी पड़ रही सफाई
X

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर दिये बयान पर सफाई देते हुऐ कहा कि वह निशाना बनाने की जगह उनकी तारीफ कर रहे थे। कमिंस के हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था मेरी साहसिक और बेबाक भविष्यवाणी है, मुझे लगता है कि विराट कोहली शतक नहीं लगा पाएंगे और हम उन्हें यहां हराएंगे।

क्रिकेट की दुनिया में इसे कमिंस की कोहली को चुनौती के तौर पर देखा गया। कमिंस ने कहा- कोहली पर मेरे बयान पर मिली प्रतिक्रिया से मैं आश्चर्यचकित हूं। क्रिकेट डाट काम एयू को दिये पर छपे बयान में कमिंस ने साफ किया- मेरे बयान को जिस तरह पेश किया गया, मैंने बिल्कुल उसका उलटा बोलने की कोशिश कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड ने भारत को 254 रन से रौंदा, नहीं चला मुरली विजय और रहाणे का बल्ला

मैं उनकी सराहना करने की प्रयास कर रहा था। मैं कहना चाह रहा था कि यह मेरी ख्वाहिश है कि कोहली आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक नहीं बना पाये। उन्होंने कहा- कोहली टीम के अहम खिलाड़ी और शानदार बल्लेबाज है, अगर वह रन नहीं बनायेंगे तो यह हमें जीत दर्ज करने में मदद मिलेगी।

मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि वह अच्छे खिलाड़ी नहीं है। कमिंस ने कहा कि उनसे भारतीय के दौरे के बारे में पूछा गया था जिस पर मैंने कहा था- मैं चाहूंगा कि कोहली शतक नहीं बनाये क्योंकि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी है। उन्होंने कहा- इस बात की संभावना है कि वह हमारे खिलाफ शतक लगाएंगे और हम उन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story