#AsianWrestlingChampionships : नवजोत कौर ने जीता गोल्ड, जानें इस महिला रेसलर के बारे में
एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवान नवजोत कौर ने जापान की मिया इमाई को हराकर गोल्ड जीता है।

एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवान नवजोत कौर ने बीते दिन गोल्ड मेडल जीत लिया है। नवजोत ने 65 किलोग्राम वजन में जापान की मिया इमाई को 9-1 से हराकर गोल्ड जीता है।
बता दें कि नवजोत और मिया के बीच एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला किर्गिस्तान के बिश्केक में खेला गया। फाइनल मुकाबले में जापान पहलवानने शुरुआत में ही आक्रामक रुख अपनाया।
#AsianWrestlingChampionships : Big-B lauds #NavjotKaur on clinching gold for #India
— ANI Digital (@ani_digital) March 2, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/AyIgdzs1DH pic.twitter.com/pvZLVG4SCM
30 सैकेंड्स में बदला पूरा मैच
हाफ टाइम से पहले ही नवजोत ने अपनी विरोधी रेसलर पर 5-0 की बढ़त बनाई। 30 सैकेंड्स के बाद जब दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो नवजोत की विरोधी रेसलर ने एक पॉइंट हासिल कर स्कोर को 1-5 कर दिया।
काउंटर अटैक में मारी बाजी
लेकिन भारतीय रेसलर के काउंटर अटैक ने उन्हें चार पॉइंट दिला दिए नवजोत ने यह गोल्ड मेडल बाउट 9-1 से जीत ली। इन दो पदकों की मदद से भारत के कुल पदकों की संख्या 6 हो चुकी है। इसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रोंज मेडल शामिल हैं।
इसे भी पढ़े: वीरेन्द्र सहवाग की पत्नी आरती है बला की खूबसूरत, देखिए चुनिंदा 10 तस्वीरें
कौन हैं नवजोत कौर
नवजोत कौर एक भारतीय महिला पहलवान खिलाड़ी हैं। 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली 28 साल की नवजोत 2013 की एशियन चैंपियनशिप में फाइनल बाउट हारकर सिल्वर मेडल ही हासिल कर सकीं थीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App