Asian Games 2018: ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली जोशना चिनप्पा का छलका दर्द, ये कहा
एशियाई खेलों के सातवें दिन भारतीय महिला खिलाड़ी ने जोशना चिनप्पा ने भारत को दूसरा मेडल दिलाया। उन्होंने महिलाओं के सिंगल स्क्वैश सेमीफाइनल में मलेशिया की शिवसंगरी सुब्रमण्यम से हारने के बाद ब्रॉन्ज मेडल जीता।

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। एशियाई खेलों के सातवें दिन भारतीय महिला खिलाड़ी ने जोशना चिनप्पा ने भारत को दूसरा पदक दिलाया।
उन्होंने महिलाओं के सिंगल स्क्वैश सेमीफाइनल में मलेशिया की शिवसंगरी सुब्रमण्यम से हारने के बाद ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले दिन का पहला मेडल स्क्वैश में दी दीपिका पल्लीकल ने दिलाया, उन्होंने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता।
इसे भी पढ़ें: सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 महिला खिलाड़ियों में पीवी सिंधु, जानें कमाई
On paper I was the higher seed but it doesn't really mean anything in sports sometimes. I think she played really well. Disappointing to have a lead&then lose match,something I need to go back&work on: Joshna Chinappa, Bronze medal winner in women's singles squash #AsianGames2018 pic.twitter.com/A3ExqgDVCZ
— ANI (@ANI) August 25, 2018
सेमीफाइनल में हार के बाद जोशना ने अपने विपक्षी की तारीफ करते हुए कहा कि कागजों में मैं भले ही मजबूत हूं लेकिन खेल में इसका कोई ज्यादा फायदा नहीं होता।
इस मैच में शिवासांगरी अच्छा खेली और हमे ये मानना चाहिए। हारने के बाद निश्चित तौर पर दुखी हूं लेकिन मैं आगे और मेहनत करूंगी और आगे के बारे में सोचूंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App