Abhinandan Return: ''भगवान'' भी बहादुर बेटे अभिनंदन की वतन वापसी पर हुए भावुक, कहा कुछ ऐसा पढ़कर आप भी रो देंगे
Abhinandan Return: भारतीय वायुसेना के बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान आखिरकार भारत लौट आए। दरअसल पाकिस्तान ने 1 मार्च 2019 को शुक्रवार रात 9 बजे के आसपास अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से बहादुर भारतीय वायु सेना के पायलट को रिहा कर दिया। भारत रत्न और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर ट्विटर पर भावुक और प्रेरणादायक संदेश ट्वीट किया।

Abhinandan Return Sachin Tendulkar
भारतीय वायुसेना के बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान आखिरकार भारत लौट आए। दरअसल पाकिस्तान ने 1 मार्च 2019 को शुक्रवार रात 9 बजे के आसपास अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से बहादुर भारतीय वायु सेना के पायलट को रिहा कर दिया।
बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन को स्थानीय पाकिस्तानी लोगों ने बुधवार को पकड़ लिया था जब उनका मिग 21 बाइसन एलओसी के पार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिर उसके बाद उन लोगों ने अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया था।
पूरा देश विंग कमांडर अभिनंदन के साथ खड़ा था और सरकार पर दबाव डाला कि वह उसे सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाए। अभिनंदन के वतन वापसी पर मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने बहादुर जवान के स्वागत में ट्वीट किए। इसमें कई क्रिकेटर्स और यहां तक कि बीसीसीआई भी शामिल था।
A hero is more than just four letters. Through his courage, selflessness and perseverance, OUR HERO teaches us to have faith in ourselves.#WelcomeHomeAbhinandan
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 1, 2019
Jai Hind 🇮🇳
भारत रत्न और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के समर्थन में ट्वीट किया था और जब यह स्पष्ट हो गया कि वह वापस भारत आ रहे हैं, तो उन्होंने ट्विटर पर भावुक और प्रेरणादायक संदेश ट्वीट किया।
महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक हीरो चार शब्दों से अधिक होता है। अपने साहस, निस्वार्थ भावना और प्रतिबद्धताओं के चलते। हमारा हीरो हमें खुद में विश्वास रखना सिखाता है। वैलकम होम अभिनंदन।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Abhinandan Return Sachin Tendulkar Wagah Border Wing Commander Abhinandan Sachin Tendulkar Emotional Message To Welcome Back Abhinandan Sachin Tendulkar Abhinandan cricket fraternity tribute Abhinandan Abhinandan Varthaman Cricket Fraternity Welcomes Back Abhinandan IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman Virat Kohli Virender Sehwag Rohit Sharma Ajinkya Rahane Umesh Yadav Indian Air Force Pulwama Terror Attack Surgical Strike 2 भारतीय वायु सेना विंग क�