बिना नो बॉल, बिना बॉउंड्री मारे और बिना एक कदम भागे, कैसे बनाए जाते हैं 1 बॉल में 5 रन
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Sep 2017 7:18 PM GMT

असल में विकेट कीपर ऐसा शख्स होता है जिसे कभी-कभी हर ओवर में टोपी-हेलमेट, हेलमेट-टोपी करना पड़ता है। अगर एक छोर से फास्ट बॉलर बॉलिंग कर रहा होता है तो विकेट कीपर को पीछे खड़ा होना पड़ता है।
उस स्थिति में वो हेलमेट उतार देते हैं। लेकिन जब स्पिनर बॉलर बॉल कर रहे होते हैं तो विकेट कीपर आगे स्टंप के एकदम करीब आकर कीपिंग करते हैं उस स्थिति में वो हेलमेट लगा लेते हैं।
कई बार तो वो आधे ओवर में तय करते हैं कि तेज बॉलर है तो क्या हुआ वो स्टंप के पास ही रहेंगे, तब वो हेलमेंट लगा लेते हैं।
ऐसे में वो बार-बार पैवेलियन से हेलटमेट मंगाने, वापस भेजने की झंझट लेने के बजाय हेलमेट को अपने ठीक पीछे रख लेते हैं। विकेट कीपर को यह विश्वास होता है कि बॉल उससे नहीं टकराएगी।
क्योंकि बॉल अगर विकटकीपर के पास रखे बॉल से टकराती है तो विपक्षी टीम को 5 रन दे दिया जाता है। उस मैच में जब 25वें ओवर में श्रीलंका ने गवां दिया तो हेलमेट उठाकर पैविलयन पहुंचा दिया।
Next Story