इस वैलेंटाइन डे मार्केट में है आर्टिफिशियल ROSE की डिमांड
प्रपोज डे पर लोग अपने प्यार का इजहार करते हुए इसे सेलिब्रेट करते हैं।

X
haribhoomi.comCreated On: 8 Feb 2017 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. रोज डे के साथ ही वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया। प्रेम का इजहार के लिए राजधानी के युवक-युवतियों ने कई तरीकों से अपने खास को रेड रोज देकर रोज डे सेलिब्रेट किया। वैसे तो मार्केट में फूलों की कुछ खास डिमांड नहीं रही पर जिन्होंने फूल खरीदी उन्हाेंने सिंगल रोज ही लिए।
युवाओं ने अपने समवन स्पेशल काे गुलाब के बजाए गिफ्ट देना पसंद किया। यहां तकी की फूलों के मामले में भी ज्यादातर युवा नकली गुलाब ही ले रहे हैं। आज लोग प्रपोज डे सेलिब्रेट करते हुए अपने प्यार का इजहार करेंगे। कुछ युवाआें ने अपने दोस्तों को फैदर राेज देकर भी रोज डे सेलिब्रेट किया।
रोज डे पर सिंगल रोज ही बिके
फूल चौक मार्केट के पंकज ने बताया कि इस बार रोज डे पर रेड रोज के बंचेस की जगह लोगों ने सिंगल रोज को ही प्रमुखता दी। वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे को लोगों ने रोज की जगह गिफ्ट देकर अपने तरीके से सेलिब्रेट किया। दुकानें तो सुबह से ही खुल गईं पर रेड रोज खरीदने लाेग नहीं पहुंचे। फूल व्यापारियों को उम्मीद है कि प्रपोज डे पर गुलाब की बिक्री होगी। वैलेंटाइन डे के लिए स्पेशल बुकिंग कुछ ने जरूर कराई।
ये भी पढ़ें- जानिए कैसा रहेगा आपके लिए Valentine Week
आर्टिफिशियल फूलों पर ठहरी नजरें
गोल बाजार के एक फैंसी शॉप के विक्की नवानी बताया कि आेरिजनल फ्लॉवर मुरझा जाते हैं इस कारण अपने तोहफे को यादगार बनाने युवाओं ने अपने दोस्ताें को मल्टीकलर्स के आर्टिफिशिल फूल देकर रोज डे सेलिब्रेट किया। लड़कियों ने जहां लाइट कलर्स के रोज अपने दोस्तों एवं अपने अजीज को भेंट किए तो वहीं कुछ ने रेड रोज देकर इस दिन को अनोखे ढंग से सेलिब्रेट किया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story