जननायक जनता पार्टी में मचा घमासान: फ्लोर टेस्ट हुआ तो जेजेपी में दुष्यंत व नैना ही आएंगे नजर, बाकी विधायक चर्चा के बाद लेंगे फैसला

Former minister Devendra Babli.
X
पूर्व मंत्री देवेन्द्र बबली। 
जजपा नेता व पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि अगर फ्लोर टेस्ट हुआ तो उसमें केवल दुष्यंत चौटाला व नैना चौटाला ही जजपा से खड़े दिखेंगे।

सुरेन्द्र असीजा, फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला द्वारा फतेहाबाद के टोहाना में पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को पार्टी पर बोझ बताने के बाद उपजा विवाद बढ़ता जा रहा है। देवेंद्र बबली ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम के पिता अजय चौटाला कभी उन्हें बोझ बताते हैं, कभी उन्हें पागल बता देते हैं तो कभी गधा तक कह देते हैं। उनको कहना है कि फ्लोर टेस्ट में केवल दुष्यंत चौटाला व नैना चौटाला ही जजपा से खड़े दिखेंगे। टोहाना में पत्रकारों से बातचीत में देवेंद्र बबली ने कहा कि अजय चौटाला मेरे लिए आदरणीय हैं, लेकिन उन्हें मेरे से बड़ा होने के चलते संयम से बोलना चाहिए। इसके लिए तो उन पर मानहानि का केस बनता है।

फ्लोर टेस्ट हुआ तो दुष्यंत के साथ नजर आएंगी केवल नैना चौटाला

दुष्यंत चौटाला द्वारा सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग उठाने के सवाल पर देवेंद्र बबली ने कहा कि यदि फ्लोर टेस्ट होता है तो दुष्यंत चौटाला अकेले या फिर नैना चौटाला ही उनके साथ जाएंगी। जेजेपी के बाकी सभी विधायक इस पर चर्चा करके ही आगे का निर्णय लेंगे। दुष्यंत द्वारा कभी व्हिप जारी करने की धमकी दी जाती है तो कभी बर्खास्त करने की। देवेंद्र बबली ने चुनौती दी कि वे ऐसा करके दिखाएं। वे इसकी लड़ाई कोर्ट में लड़ेंगे। उनके समेत सभी विधायकों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। दुष्यंत को जेजेपी विधायक दल का नेता हमारे विधायकों ने ही बनाया था, लेकिन जब वे विधायकों को ही अपने विश्वास में नहीं रख पा रहे तो वे नेता नहीं रह जाते। चौ. देवीलाल के नाम पर पार्टी का नाम जननायक जनता पार्टी रखा गया। लेकिन आज वे खलनायक बने हुए हैं।

दुष्यंत ने सरकार में जाकर अपने विधायकों को अनदेखा किया

देवेंद्र बबली ने कहा कि 6-7 विधायक ऐसे हैं, जो दूसरी पार्टियों में बेकद्री या अनदेखी होने पर जेजेपी में आए और फिर जीते। इस प्रकार 10 विधायकों को लेकर दुष्यंत सरकार में गए, लेकिन जाते ही उनके व्यवहार में बदलाव आ गया। अब एक साल से दुष्यंत चौटाला ने विधायकों को अवॉइड किया हुआ था। वे अपना विश्वास खो चुके हैं और नेता तो अब वे तब हैं, जब विधायक उनको अपना नेता मानें। वे तो अब अपने फैसले थोपने का काम कर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी में भी सारे पदाधिकारी अब घर के ही रह गए हैं। जेजेपी विधायकों द्वारा भाजपा को समर्थन देने के सवाल पर कहा कि अभी तक किसी विधायक ने कोई समर्थन नहीं दिया, सभी जेजेपी में ही है और जितनी जेजेपी दुष्यंत की है, उतनी ही सभी अन्य विधायकों की भी है।

कल से राय शुमारी में लगेंगे बबली

देवेंद्र बबली ने कहा कि शनिवार से उनकी टीम द्वारा राय शुमारी कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उनकी टीमें टोहाना, जाखल, भूना में दो-दो, तीन-तीन दिन लोगों से रायशुमारी करेंगी और लोगों से जानेंगी कि कहां खड़ा होने से उन्हें व क्षेत्र को फायदा है। कहां खड़ा होने से नुकसान होगा। फिर जो निर्णय होगा, वो लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story