फोटोग्राफ में बेस्ट लुक पाने के ये हैं आसान तरीके
आपने अक्सर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को अपनी फोटोज़ को क्लिक करके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर डालते देखा होगा, जिससे लोग उन्हें लाइक और फॉलो कर सकें। लेकिन कुछ लोगों को फोटों में अपने लुक्स परफेक्ट नहीं लगते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Feb 2019 12:17 PM GMT
आपने अक्सर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को अपनी फोटोज़ को क्लिक करके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर डालते देखा होगा, जिससे लोग उन्हें लाइक और फॉलो कर सकें। लेकिन कुछ लोगों को फोटों में अपने लुक्स परफेक्ट नहीं लगते हैं। जिससे वो हमेशा अपनी फोटो खिंचवाने से मना करते नजर आते हैं। अगर आप भी फोटो न खिंचवाने वाले लोगों की फेहरिस्त में शामिल हैं। तो आज हम आपको परफेक्ट फोटो खिंचवाने के लिए कुछ ऐसे टिप्स बता रहें हैं, जिससे आप अपनी हर फोटोग्राफ में बेस्ट लुक पा सकतें हैं।
फोटोग्राफ में बेस्ट लुक पाने के ये हैं आसान तरीके :

1. फोटोग्राफ में बेस्ट लुक पाने का तरीका 1
जब भी आप अपनी फोटो क्लिक करवाने वाले हों, तो सबसे पहले अपने लुक्स को परफेक्ट कर लें। मतलब ये कि कैमरे पर आपका चेहरा सही से दिख
सके, इसके लिए कुछ मेकअप जरूर करें। इसके साथ ही फोटों खिंचवाते समय ये ख्याल रखें कि फोटों किसलिए क्लिक करवा रहें हैं फिर उसी के मुताबिक चेहरे पर मेकअप करें।

फोटोग्राफ में बेस्ट लुक पाने का तरीका 2
अगर आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ एक परफेक्ट फोटो खिंचवाना चाहते हैं, तो एक बात का जरूर ध्यान रखें कि कभी भी कैमरे में सीधे या
डायरेक्ट न देखें। क्योंकि कैमरा रिफलेक्टिड (प्रतिबिंबित) लाइट को 3 डी वस्तु को 2 डी में बदलने के लिये उपयोग करता है। इसलिए ऐसे में अगर आप कैमरे में सीधा देखने के बजाए चेहरे को थोड़ा सा टर्न कर फोटो खिंचवाएंगें, तो इससे कैमरा आपका बेस्ट लुक कैप्चर कर पाएगा।

फोटोग्राफ में बेस्ट लुक पाने का तरीका 3
अगर आपको फोटो में अपना बेस्ट लुक चाहिए, तो उसके लिए अपनी स्किन को हमेशा मॉश्चराइज रखें, क्योंकि कैमरे में स्किन की हर खामी बारीकी से नजर आती है। जिससे अक्सर फोटो खराब हो जाती है। इसके अलावा फोटों में हमेशा एक नेचुरल स्माइल का यूज करना न भूलें।

फोटोग्राफ में बेस्ट लुक पाने का तरीका 4
जब भी आप अपनी फोटो खिंचवाएं, तो अपनी अच्छी यादों और खूबियों यानि यूनिकनेस को याद करें इससे आपके चेहरे पर एक नेचुरल स्माइल आएगी जिससे पिक्चर या फोटो परफेक्ट और बेस्ट क्लिक होगी। जबकि बार-बार अपने लुक्स और मैं ठीक नहीं दिख रही हूं, जैसे नेगेटिव बातें सोचने से फोटो खराब होने के चांस ज्यादा होता है।

फोटोग्राफ में बेस्ट लुक पाने का तरीका 5
अगर आप अपनी एक परफेक्ट और बेस्ट फोटो चाहते हैं, तो ऐसे में अक्सर फोटो खिंचवाने से पहले सही जगह (बेकग्राउंड) और लाइट का जरूर ध्यान
रखें, क्योंकि ऐसा नहीं होने पर फोटो के खराब हो सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Photograph Best look Best look photograph tips best look in Photograph tips best look in Photograph in hindi how to click best photograph How to get perfect look in photograph Look Beautiful In Photographs in Hindi Fashion Tips Easy tips best photograph फोटो बेस्ट लुक फोटो में कैसे पाएं बेस्ट लुक फोटो में बेस्ट लुक पाने के तरीके फोटो में परफेक्ट
Next Story