अगर एक खुशहाल और निरोगी जिंदगीं चाहते हैं जीना, तो जरूर जानें ''तुलसी के फायदे''
अब तुलसी के औषधिये गुणों को देश ही नहीं विदेशों में भी अपनाया जाने लगा है जिन्हें अपनाकर आप भी अपने साथ-साथ पूरे परिवार पूरे साल स्वस्थ और निरोगी रख सकते हैं, जानिए तुलसी के फायदे.

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 Aug 2018 6:24 PM GMT
तुलसी के फायदे बहुत होते हैं। आज तक सिर्फ भारत में ही तुलसी को एक दैवीय पौधा मानकर पूजा जाता रहा है, लेकिन अब तुलसी के औषधिये गुणों को विदेशों में भी अपनाया जाने लगा है। तुलसी केवल छोटी-छोटी बीमारियों को ही ठीक नहीं करती, बल्कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी में भी कारगार साबित हुई है।
आज हम आपको तुलसी के फायदे और घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने साथ-साथ पूरे परिवार को स्वस्थ और निरोगी रख सकते हैं, जानिए तुलसी के फायदे...
तुलसी के फायदे 1. तुलसी का प्रयोग बुखार में भी किया जा सकता है। अगर पीड़ित को तुलसी की जड़ का काढ़ा बना कर दिया जाए, साथ ही मौसमी बुखार होने पर रोज पांच पत्तियां खाने से लाभ होता है।
तुलसी के फायदे 2. तुलसी के पत्तों के रस या अर्क को रोजाना लगाने से दाद,खुजली और त्वचा संबंधी समस्याओं में आराम मिलता है।
तुलसी के फायदे 3. तुलसी के पत्तों से बना काढ़ा कफ, वात, विष विकार, श्वांस-खाँसी और दुर्गन्ध को समाप्त करने में सहायक सिद्ध होता है । इसके साथ ही तुलसी पित्त और वायु विकारों को विशेष रूप से नष्ट करती है।
तुलसी के फायदे 4. तुलसी का कुष्ठ रोग या कोढ़ में तुलसी की पत्तियां रामबाण सा असर करती हैं। तुलसी के पत्तों को चबाने और प्रभावित स्थान पर रस मलने से लाभ होगा।
तुलसी के फायदे 5. तुलसी का रोजाना प्रयोग करने से गुर्दे मजबूत होते हैं। इसकी पत्तियों को उबालकर निकाले गए रस को शहद के साथ मिलाकर सेवन करने से किडनी की पथरी की समस्या से निजात पाया जा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story