Old Geyser: आपका पुराना गीज़र खतरे की घंटी तो नहीं? इन संकेतों को न करें अनदेखा

Old geyser replacement signs
X

पुराने गीज़र के खराब होने के संकेत।

Old Geyser: घर में एक बार गीजर लगा लिया जाए तो वो सालों साल चलता है। हालांकि हर चीज़ की एक्सपायरी होती है। ऐसे में गीजर कब बदलना है, ये जानना जरूरी है।

Old Geyser Replacement: सर्दियों के मौसम में गीज़र हर घर की जरूरत बन जाता है। ठंडे पानी से राहत दिलाने वाला यही गीज़र अगर पुराना हो जाए, तो आराम के बजाय परेशानी और खतरे की वजह भी बन सकता है। कई बार लोग छोटी-छोटी दिक्कतों को नजरअंदाज करते रहते हैं, जो आगे चलकर बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं।

अगर आपका गीज़र कई साल पुराना है और हाल के दिनों में अजीब आवाजें, ज्यादा बिजली बिल या पानी गर्म होने में दिक्कत दे रहा है, तो सतर्क हो जाना जरूरी है। ऐसे संकेत बताते हैं कि गीज़र अब बदलने की हालत में पहुंच चुका है। आइए जानते हैं वे अहम बातें, जिन्हें कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।

पुराने गीज़र से जुड़ी ध्यान रखने वाली बातें

पानी ठीक से गर्म न होना: अगर गीज़र ऑन रहने के बावजूद पानी हल्का गुनगुना या कभी ठंडा-कभी गर्म आ रहा है, तो यह हीटिंग एलिमेंट के खराब होने का संकेत हो सकता है। बार-बार यह समस्या आए, तो गीज़र बदलने पर विचार करना चाहिए।

गीज़र से अजीब आवाजें आना: गीज़र से सीटी जैसी आवाज, खड़खड़ाहट या तेज शोर आना अंदर जमा गंदगी या स्केलिंग की निशानी है। लंबे समय तक ऐसी आवाजें अनदेखी करने से टैंक फटने का खतरा बढ़ सकता है।

पानी का रंग बदल जाना: अगर गीज़र से निकलने वाला पानी पीला, भूरा या बदबूदार हो गया है, तो यह अंदर जंग लगने का संकेत है। यह न सिर्फ सेहत के लिए नुकसानदायक है, बल्कि गीज़र की उम्र खत्म होने की ओर भी इशारा करता है।

बिजली का बिल अचानक बढ़ जाना: पुराने गीज़र ज्यादा बिजली खपत करने लगते हैं। अगर बिना किसी वजह के आपका बिजली बिल तेजी से बढ़ रहा है, तो संभव है कि गीज़र सही तरीके से काम नहीं कर रहा और ज्यादा एनर्जी खा रहा हो।

गीज़र से पानी टपकना या लीकेज: गीज़र के नीचे से पानी टपकना या दीवार पर सीलन आना गंभीर संकेत है। टैंक में क्रैक या प्रेशर वाल्व खराब होने से यह समस्या होती है, जिसे नजरअंदाज करना जोखिम भरा हो सकता है।

बार-बार रिपेयर की जरूरत पड़ना: अगर हर कुछ महीनों में गीज़र की मरम्मत करानी पड़ रही है, तो यह साफ संकेत है कि अब नया गीज़र लेना ज्यादा समझदारी भरा फैसला होगा। बार-बार की रिपेयर जेब पर भी भारी पड़ती है।

कब बदलना चाहिए गीज़र?

आमतौर पर गीज़र की उम्र 8 से 10 साल मानी जाती है। इसके बाद उसकी सेफ्टी और एफिशिएंसी कम होने लगती है। नया गीज़र न सिर्फ सुरक्षित होता है, बल्कि बिजली की भी बचत करता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story