Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के पहले दिन पहने नारंगी रंग की साड़ी, पाएं मां दुर्गा का आशीर्वाद

Navratri Saree Ideas
X

Navratri Saree Ideas

Shardiya Navratri 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है। पहले दिन मां शैलपुत्रीकी पूजा की जाती है। और मां को नारंगी रंग प्रिय है। इसलिए मां की पूजा से लेकर पूरे दिन आप ऑरेंज कलर की साड़ी को पहन सकती हैं।

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025) की शुरुआत देशभर में कल यानी 22 सितंबर से होने जा रही है। यह पावन पर्व नौ दिनों तक चलेगा, जिनमें माता दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है, जो शक्ति और सौम्यता की प्रतिमूर्ति मानी जाती हैं।

इस दिन विशेष रूप से नारंगी रंग पहनना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह रंग ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मकता का प्रतीक है। यह रंग मां दुर्गा की शक्ति और आशीर्वाद को आकर्षित करता है, जिससे आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में खुशहाली आती है। ऐसे में अगर आप नवरात्रि की शुरुआत ट्रेडिशनल और खास अंदाज में करना चाहती हैं, तो नारंगी रंग की साड़ी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए देखें कुछ ट्रेंडिंग साड़ी फोटो।

Handloom Khadi Cotton Saree

नवरात्रि के पहले दिन यदि आप उपवास के साथ माता रानी का घर में आगमन कर रही हैं, तो ऐसे मौके पर आपके हल्के-फुल्के कपड़े वाली सिंपल साड़ी पहनना चाहिए। ऐसे में आपके लिए खादी सूती कपड़ा वाली साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है। यह काफी मुलायम और सुंदर होती है, जिससे आप आसानी से पूरे दिन पहन सकती


Banarasi Silk Sarees

बनारसी सिल्क साड़ियाँ पूजा के मौके पर पहनने पर बेहद सुंदर और आकर्षक लगती हैं। इनकी खासियत है उनकी बारीक जरी की कढ़ाई और पारंपरिक डिज़ाइन, जो साड़ी को एक राजसी और भव्य रूप देते हैं। साथ ही यह पहनने में काफी आरामदायक भी होती है।


Georgette Sarees

Georgette साड़ियाँ हल्की, फ्लोइंग और ड्रेपिंग में बहुत सुंदर होती हैं। ये खासतौर पर पार्टी और फंक्शन के लिए पसंद की जाती हैं क्योंकि इनमें विभिन्न तरह के प्रिंट और एम्ब्रॉयडरी डिजाइन आसानी से मिल जाते हैं। Georgette साड़ी पहनने में आरामदायक होती है और यह हर मौसम में स्टाइलिश लगती है।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story