Sawan Mehndi Design: हाथ-पैरों में सजाएं ये 10 सुंदर मेहंदी डिजाइन, नजरें नहीं हटा पाएंगे पिया

Sawan Mehndi Design
X

Sawan Mehndi Design

हरियाली तीज, राखी और सावन सोमवार के खास मौकों पर अपने हाथ-पैरों को इन 10 ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स से सजाएं। यह पैटर्न परंपरा और स्टाइल का परफेक्ट मेल है, जो आपको देगा एक शानदार फेस्टिव लुक।

Sawan Mehndi Design: सावन का महीना आते ही हर तरफ हरियाली छा जाती है और त्योहारों की रौनक भी बढ़ जाती है। यही वो समय होता है जब महिलाएं पारंपरिक सजावट और श्रृंगार में खास ध्यान देती हैं। खासकर मेहंदी का चलन इस मौसम में खूब होता है। आने वाले दिनों में हरियाली तीज, रक्षाबंधन और सावन सोमवार जैसे कई खास त्योहार मनाए जाएंगे, और इन सभी मौकों पर हाथ-पैरों में मेहंदी रचाना शुभ और सुंदरता बढ़ाने वाला माना जाता है।

ऐसे में अगर आप भी इस सावन कुछ नया और खास ट्राय करना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं 10 बेहद खूबसूरत और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स। ये डिजाइन न सिर्फ आपको एक परफेक्ट फेस्टिव लुक देंगे, बल्कि आपके पिया की नजरें भी आपसे हट नहीं पाएंगे।


हथेली मेहंदी डिजाइन
यदि आपको हल्की-फुल्की मेहंदी लगाना पसंद है, तो आप अपनी हथेली पर इन सुंदर और सिंपल मेहंदी डिजाइन्स को सजा सकती है। यह काफी ट्रेंड में है, जो रचने के बाद बेहद प्यारे लगते हैं। इन्हें लगाना बहुत आसान है और इन्हें बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है।






पैरों को इन तीन आकर्षक डिजाइन से सजाएं
हाथों के साथ पैरों में भी मेहंदी लगाना काफी शुभ माना जाता है। खासतौर पर तीज, और सावन के मौके पर। सुहागनें इस पावन महीनें पर सावन सोमवार के उपवास के साथ भगवान शिव की अराधना करती है और अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है साथ उनके लिए सोलह-श्रृंगार भी करती है। ऐसे में आप भी अपने पिया जी को खुश करने और उनकी निगाहों का थामें रखने के लिए इस प्रकार के कुछ सुंदर डिजाइनस को क्रिएट कर सकती हैं।






फुल हैंड मेंहदी- बैंक और फ्रंट
मेहंदी के कई प्रकार के डिजाइन होते है। जैसे अरेबिक, मिनीमल, कड़ा, बेल - पत्ति, आदि। लेकिन फुल हैंड मेहंदी पैटर्न की बात ही अलग होती है। यह मेंहदी रचने के बाद हाथों की रंगत में चार-चांद लगी देती है। हालांकि इसमें टाइम थोड़ा ज्यादा लगता है, लेकिन दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है।







WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story