सावन में ट्राय करें DIY मेंहदी: हरी मिर्च और ब्लेड की मदद से खुद रचाएं सिपंल और सुंदर डिजाइन

Sawan Speacial Diy Mehndi Design
sawan speacial Diy Mehndi Design: सावन का मौसम अपनी हरियाली, खुशबू और त्योहारों के साथ हर दिल को खुशी से भर देता है। इस रंगीन माहौल में मेंहदी का त्योहार भी खास होता है, जो महिलाओं की खूबसूरती को और निखारता है। लेकिन हर बार प्रोफेशनल मेहंदी आर्टिस्ट के पास जाना जरूरी नहीं। इस साल, क्यों न आप खुद ही कुछ आसान और यूनिक DIY मेंहदी डिज़ाइन्स बनाएं?
हरी मिर्च और ब्लेड जैसे साधारण घरेलू सामान की मदद से आप बिना किसी झंझट के, जल्दी और खूबसूरती से मेहंदी लगा सकती हैं। ये टिप्स खासतौर पर उन लोगों के लिए हैं जो जल्दी में हैं या फिर मेहंदी लगाने का नया तरीका ट्राय करना चाहते हैं। तो चलिए, इस सावन में अपनी रचनात्मकता को जगाएं और इन घरेलू टूल्स के जरिए कुछ सुंदर और सिंपल डिज़ाइन्स बनाना शुरू करें!
हरी मिर्च से मेंहदी डिज़ाइन
पहले हरी मिर्च ले उसे अपने हाथ के बीच में रखकर उसके आस-पास चारों ओर छोटी-छोटी बिंदी बना लें। बिल्कुल फोटो में दिख रहा है। जिस तरह.. फिर इन सभी बिंदी को बनाने के बाद थोड़ा-सा आर्ट अपनी हाथ ऊंगलियों पर भी दिखाएं।


आखिरी में जैसा- फोटो में दिखाई दे रहा है। बिल्कुल उसी तरह इन बिंदियो को एक बेल के पैटर्न में मिलाते जाएं और सुंदर मेहंदी डिजाइन बनाने की कोशिश करें। ऐसे मेंहदी लगाना बेहद सिंपल है। जिसे हर कोई आसानी से कर सकता है। यह मेंहदी रचने के बाद काफी सुंदर लगती है।

रबर की मदद से लगाएं सुंदर गोल-टिक्की मेंहदी
रबर की मदद से मेहंदी डिजाइन बनाना बहुत आसान है। इसके लिए बस पहले 3-4 रबर लें। इन्हें हाथ के बीच में रखें और फिर फोटो के जैसे रबर के आस-पास चारों ओर लाइन बनाएं।

फिर इन रबर को हटाकर उन गोलों को चारों ओर थोड़ी पत्तियों के शेप में डिजाइन बनाएं। और ऐसे ऊंगली और आगे थोड़ा सा पैटर्न बनाएं। इस प्रकार की मेंहदी को बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और इन्हें आसानी से तैयार भी किया जा सकता है, वो भी बिना किसी की मदद के ।

यह मेंहदी डिजाइन उन महिलाओं या लड़कियों के परफेक्ट है, जिन्हें बिल्कुल मेंहदी लगाना नहीं और वो जीरो से अपनी कला को निखारने की कोशिश कर रही है।
